
रूस में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दो भारतीय लड़कियों की आग में जलने से मौत हो गई है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "हमने दो भारतीय लड़कियों को खो दिया है. दोनों महाराष्ट्र से थीं. ये दोनों लड़कियाँ स्मोलेंस्क मेडिकल एकेडमी में पढ़ रही थी. आग लगने की घटना में दोनों की मौत हो गई है."

विदेश मंत्री के मुताबिक़ इस घटना में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं, लेकिन वे ख़तरे से बाहर हैं. स्मोलेंस्क मेडिकल एकेडमी रूस की राजधानी मॉस्को से 400 किलोमीटर की दूरी पर है.
सुषमा स्वराज ने बताया है कि इन लड़कियों के शव मंगलवार को मॉस्को लाए जाएँगे और फिर उन्हें मुंबई लाया जाएगा.
स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि एकेडमी की जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें से क़रीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)