19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया नये शीतयुद्ध में पहुंच गयी है : रूसी प्रधानमंत्री

म्यूनिख :रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने आज कहा किरूस और पश्चिम के बीच तनाव ने दुनिया को नये शीतयुद्ध में पहुंचा दिया है. यूक्रेन संघर्ष और सीरिया के शासन का रूस द्वारा समर्थन करने को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच मेदवेदेव ने कहा, ‘‘जो कुछ भी बचा खुचा है वह है रूस के खिलाफ […]

म्यूनिख :रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने आज कहा किरूस और पश्चिम के बीच तनाव ने दुनिया को नये शीतयुद्ध में पहुंचा दिया है.

यूक्रेन संघर्ष और सीरिया के शासन का रूस द्वारा समर्थन करने को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच मेदवेदेव ने कहा, ‘‘जो कुछ भी बचा खुचा है वह है रूस के खिलाफ नाटो की गैरदोस्ताना नीति.’ उन्होंने यहां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इसे और स्पष्ट ढंग से कह सकते हैं : हम फिसलकर शीतयुद्ध के नये काल में पहुंच गये हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘करीब करीब हर रोज हमपर नाटो या यूरोप या अमेरिका या अन्य देशों को भयावह धमकियां देने का आरोप लगाया जाता है.’ मेदवेदेव ने शीतयुद्ध के समापन के बाद पूर्व सोवियत संघ शासित पूर्वी यूरोप में नाटो के प्रसार और यूरोपीय संघ के बढ़ते प्रभाव की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय नेता सोचते थे कि यूरोप के एक ओर यानी यूरोपीय संघ के बाहरी हिस्सों में मित्रों की तथाकथित मंडली बनाना सुरक्षा की गारंटी हो सकती है लेकिन नतीजा क्या है? मित्रों की मंडली नहीं बल्कि अलग थलग पड़ जाने वालों मंडली बन गयी’ उन्होंने कहा कि विश्वास पैदा करना मुश्किल है लेकिन हमें शुरुआत करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें