Advertisement
स्मार्ट हाइटेक शर्ट पहनें और सेहत से अपडेट रहें
तोक्यो : दो जापानी कंपनियों ने एक ऐसा स्मार्ट हाइटेक शर्ट बनाया है, जो स्मार्टफोन से जुड़कर उसे पहननेवाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में आंकड़े मुहैया करायेगा. यह जानकारी हाल ही में जारी की गयी मीडिया रिपोर्ट में दी गयी. इस शर्ट में काफी छोटे और लचीले सेंसर लगे हैं (जिन्हें शर्ट धोते समय […]
तोक्यो : दो जापानी कंपनियों ने एक ऐसा स्मार्ट हाइटेक शर्ट बनाया है, जो स्मार्टफोन से जुड़कर उसे पहननेवाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में आंकड़े मुहैया करायेगा. यह जानकारी हाल ही में जारी की गयी मीडिया रिपोर्ट में दी गयी.
इस शर्ट में काफी छोटे और लचीले सेंसर लगे हैं (जिन्हें शर्ट धोते समय निकाल दिया जाता है) ये सेंसर मुद्रा, धड़कन और कैलोरी खर्च करने या कैलोरी बर्न के बारे में आंकड़े दे सकता है. कंपनी ने इस शर्ट का निर्माण गुंजे लिमिटेड के साथ करके किया है. यह शर्ट आंकड़े इकट्ठा कर उसे स्मार्टफोन तक वायरलेस तरीके से भेजता है, जिसे एक विशिष्ट एप की मदद से देखा जा सकता है.
ऐसी शर्ट बनाने की जरूरत क्यों पड़ी
इस एप को बनाने की पीछे का कारण यह है कि इस प्रयोग को करनेवाले व्यक्ति के स्वास्थ्य को सुधारने और उसके द्वारा की गयी एक्सरसाइज का असर बढ़ाने के लिए सलाह दी जा सके. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, गुंजे जल्द ही इस स्मार्ट शर्ट को लांच करनेवाली है. अभी तक इसका नाम नहीं रखा गया है. पश्चिमी जापान के कई जिमनेजियम इस शर्ट को किराये पर उपलब्ध कराने की सोच रहे हैं. ताकि वह अपने कस्टमर को उनके हेल्थ के आंकड़ों से अपडेट करा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement