फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे तमाम प्लेटफॉर्म पर सियाचिन रेस्क्यू ऑपरेशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दरअसल फर्ज़ी वीडियो है.
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट में इसकी पुष्टि की है.
सेना के इस बचाव अभियान में क़रीब 6000 मीटर की ऊंचाई पर आठ मीटर बर्फ के भीतर लांस नायक हनुमनथप्पा ज़िंदा मिले.
उसके बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा जिसमें एक जवान को बर्फ़ से निकाला जा रहा है.
दावा किया गया कि ये हनुमनथप्पा को बचाने वाला वीडियो है.
लेकिन सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि ये ताज़ा रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो नहीं है और ये एक पुराना वीडियो है जिसे बिना किसी जांच पड़ताल के लोग शेयर किए जा रहे हैं.
लांस नायक हनुमनथप्पा का इस वक़्त दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)