मुंबई:भारत में नोकिया लूमिया 1520 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसमें 1920 गुणा 1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. नोकिया ने पहली बार इस साइज में स्मार्टफोन पेश किया है.
368 पीपीआइ (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी
2.2 गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम
प्योरव्यू टेक्नॉलजी के साथ 20 मेगापिक्सल्स का कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा
नोकिया बीमर का फीचर, इससे आप एसएमएस या ई-मेल पर केवल एक लिंक भेज कर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं’
32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 64 जीबी तक का मेमरी कार्ड स्लॉट. 3,400 एमएएच की बैटरी
नोकिया लूमिया 1520 के साथ पूरा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मोबाइल सूट हमेशा के लिए फ्री है.