70 प्रतिशत से अधिक किशोर हर दिन कम से कम एक घंटा जरूर ऑलनाइन रहते हैं, 48 प्रतिशत किशोरों के लिए कंप्यूटर की अपेक्षा स्मार्टफोन के जरिये ऑनलाइन रहना ज्यादा आसान है. यह तथ्य सामने आया है हाल में हुए एक सर्वेक्षण में…
हा ल में जारी की गयी द टीसीएस यूथ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 71 प्रतिशत किशोरों ने यह स्वीकार किया है कि वे प्रतिदिन न्यूनतम एक घंटे का समय ऑनलाइन रहने में बिताते हैं. वहीं 31 प्रतिशत किशोर कहते हैं कि वे कभी-कभी ही लगातार एक घंटे ऑनलाइन रह पाते हैं. 30 प्रतिशत किशोरों ने एक दिन में पांच मिनट तक ऑनलाइन रहने की बात स्वीकार की है.
यह सर्वेक्षण 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग वाले किशाेरों की डिजिटल हैबिट्स को जानने के उद्देश्य से किया गया. इस सर्वेक्षण में यह तथ्य भी सामने आया है कि फेसबुक जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन रहने के दौरान लगभग 75 प्रतिशत किशोरों को दोस्तों व परिजनों द्वारा पोस्ट किये गये लिंक्स की मदद से कई मुख्य घटनाओं की जानकारी मिल जाती है. प्रतिदिन ऑनलाइन रहनेवाले किशोरों में लगभग 43 प्रतिशत किशोरों की ऑनलाइन गतिविधियों पर उनके अभिभावक नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उनके अकाउंट चेक भी करते हैं. 82 प्रतिशत किशाेरों में स्मार्टफोन सबसे अधिक प्रयोग किया जानेवाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पाया गया है. 48 प्रतिशत किशोर कहते हैं कि कंप्यूटर की अपेक्षा स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन रहना ज्यादा आसान है.
सोशल नेटवर्किंग साइटों में अाज भी फेसबुक किशोरो द्वारा पसंद की जानेवाली लीडिंग वेबसाइट है. आज भी 90 प्रतिशत किशोर सोशल नेटवर्किंग के लिए इसका प्रयोग करते हैं. इसके बाद पसंद की जानेवाली सोशल नेटवर्किंग साइटों में गूगल प्लस व ट्विटर का नाम सामने आया है.