11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US राष्ट्रपति चुनाव : जनमत सर्वेक्षण में हिलेरी को बढ़त

वाशिंगटन : प्राइमरी चुनाव कल शुरु होने हैं और राष्ट्रपति के चुनावों में निर्णायक माने जाने वाले प्रांत आयोवा में अपनी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त हासिल है. बहरहाल, अहम आयोवा कॉकस से पहले, ब्लूमबर्ग के सहयोग के साथ […]

वाशिंगटन : प्राइमरी चुनाव कल शुरु होने हैं और राष्ट्रपति के चुनावों में निर्णायक माने जाने वाले प्रांत आयोवा में अपनी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त हासिल है. बहरहाल, अहम आयोवा कॉकस से पहले, ब्लूमबर्ग के सहयोग के साथ डेस मोइनेज रजिस्टर की तरफ से जारी अंतिम जनमत सर्वेक्षण के नतीजे हिलेरी और ट्रंप के बारे में दो अलग अलग दास्तान सुनाते हैं.

जहां ट्रंप ने नवीनतम जनमत सर्वेक्षण में सीनेटर टेड क्रूज पर बढत बना ली है, सीनेटर बर्नी सैंडर्स पर हिलेरी की मामूली बढत बनी हुई है. डेस मोइनेज रजिस्टर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की 2016 की होड के लिए पहले वोट डाले जाने से बिल्कुल पहले आयोवा में अपनी बढत फिर से हासिल कर ली. ट्रंप को 28 फीसद की हिमायत हासिल है जबकि 23 फीसद के साथ क्रूज उनके पीछे हैं. 13 जनवरी को जारी जनमत सर्वेक्षण के नतीजों में क्रूज को 25 फीसद की हिमायत हासिल थी और 22 फीसद के साथ ट्रंप पिछडे हुए थे. सर्वेक्षण का संचालन करने वाले आयोवा के दिग्गज चुनाव विशेषज्ञ जे एन सेल्जर ने कहा कि ट्रंप केंद्र और हाशिया दोनों जगह बढ़त बनाये हैं.

दूसरी तरफ सैंडर्स पर हिलेरी की बढ़त मामूली है. हिलेरी को कॉकस के संभावित मतदाताओं के 45 फीसद की हिमायत हासिल है जबकि 42 फीसद की पसंद सैंडर्स हैं. राष्ट्रीय राजनीतिक रणनीतिकार डेविड एक्सेलरोड ने डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दौड़ जितनी मुश्किल हो सकती है, है. अगर अंतिम महीने में बढते हुए बर्नी सैंडर्स को गति मिल जाती है तो दौड़ थम जाएगी और अनिवार्य रुप से बराबरी पर आ जाएगी. इस बीच पोलिटिको ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सेल्जर की ओर से संचालित जनमत सर्वेक्षण लंबे समय से प्रभावशाली और सटीक रहे हैं. सेल्जर के सर्वेक्षण ने 2008 में बराक ओबामा और माइक हक्काबी की जीत का अनुमान जताया था और 2012 में रिक सैंटोरम की अंतिम क्षण में तेज बढत का पूर्वानुमान जताया था.

इस बीच, प्रभावशाली दैनिक न्यूयार्क टाइम्स ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर क्रमश: हिलेरी और जॉन कसिच का अनुमोदन किया है. हिलेरी पर न्यूयार्क टाइम्स के संपादक मंडल का फैसला हैरतअंगेज नहीं लगा लेकिन रिपब्लिकन खेमे से तीन शीर्ष आकांक्षियों को, खास कर शहर के डोनाल्ड ट्रंप को ठुकराने के उसके फैसले से बहुत लोगों को हैरत हुई.

दैनिक ने कहा कि अमेरिका के लिए दृष्टि पेश करने के उद्देश्य से हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रैट के लिए सही चुनाव हैं जो अग्रणी रिपब्लिकन उम्मीदवारों की तरफ से पेश दृष्टि से पूरी तरह भिन्न है – एक दृष्टि जिसमें मध्यवर्गीय अमेरिकियों को खुशहाली मिलती है, महिलाओं के अधिकार में इजाफा होता है, गैर दस्तावेजीकृत आव्रजकों को वैधता का एक मौका मिलता है, अंतरराष्ट्रीय गठबंधन परवान चढाए जाते हैं और देश को सुरक्षित रखा जाता है. न्यूयार्क टाइम्स ने सैंडर्स की उम्मीदवारी खारिज करते हुए कहा कि हिलेरी के पास जितना तजुर्बा है या नीतिगत विचार हैं वह वर्मोंट के सीनेटर के पास नहीं है.

बहरहाल, बहुत लोगों को ताज्जुब तब हुआ जब शीर्ष अमेरिकी अखबार ने ना सिर्फ बहुचर्चित रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी खारिज कर दी, बल्कि उनके पीछे पीछे चल रहे क्रूज का भी अनुमोदन करने से इनकार कर दिया. न्यूयार्क टाइम्स ने अलग अलग कारणों से ट्रंप और क्रूज दोनों को ‘‘बराबर का आपत्तिजनक” करार दिया. अखबार ने कहा कि ट्रंप को ना तो राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा या वैश्विक व्यापार का कोई तजुर्बा है और ना ही उनमें इसके बारे में सीखने की कोई रुचि है. न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि क्रूज का चुनाव अभियान संवैधानिक उसूलों को ले कर नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा को ले कर है.

इस बीच, गैलप ने अपना ताजा जनमत सर्वेक्षण जारी करते हुए कहा है, ‘‘जब समूची अमेरिकी आबादी को देखते हैं तो ट्रंप दोनों पार्टी के सर्वाधिक अलोकप्रिय उम्मीदवार हैं. जनमत सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार 60 फीसद अमेरिकी मतदाता रियल एस्टेट के बेताज बादशाह ट्रंप को नापसंद करते हैं. सर्वेक्षण कहता है कि 1992 से ले कर अब तक के मामलों में दोनों पार्टियों की ओर से मनोनीत किसी भी उम्मीदवार के मुकाबले ट्रंप सर्वाधिक अलोकप्रिय हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel