22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस व न्यू इयर पर उत्तर और दक्षिण भारत में बढ़ेगी संख्या पर्यटकों की

दुनिया के कई हिस्सों की तरह भारत में भी लोग क्रिसमस और न्यू इयर जैसे अवसरों को अलग अंदाज में मनाना पसंद करते हैं. इस साल भी लोगों ने इन अवसरों को सेलीबेट्र करने की खास प्लानिंग की है. क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर अधिकतर लोग उत्तर और दक्षिण भारत के पर्यटक स्थलों […]

दुनिया के कई हिस्सों की तरह भारत में भी लोग क्रिसमस और न्यू इयर जैसे अवसरों को अलग अंदाज में मनाना पसंद करते हैं. इस साल भी लोगों ने इन अवसरों को सेलीबेट्र करने की खास प्लानिंग की है. क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर अधिकतर लोग उत्तर और दक्षिण भारत के पर्यटक स्थलों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

एक ओर जहां क्रिसमस और न्यू इयर जैसे खास अवसर दरवाजे की चौखट से अंदर आने के लिए तैयार खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर लोग इन खास अवसरों को अलग अंदाज में सेलीब्रेट करने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. हाल में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार क्रिसमस और न्यू इयर के अवसर पर कई लोग उत्तर और दक्षिण भारत की खास जगहों पर जाना चाहते हैं.

एसोचैम द्वारा भारत पर्यटन से जुड़ी हाल में तैयार की गयी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि इस वर्ष के अंतिम माह में 20 लाख से भी ज्यादा पर्यटक क्रिसमस और न्यू इयर के अवसर पर उत्तर और दक्षिण भारत घूमने की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं पर्यटकों के पसंदीदा स्थलों में शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति के जिले, चंबा, कांगड़ा, मंडी, नैनीताल, कुल्लू, मनाली, मसूरी, डलहौजी, कुफरी, कश्मीर वैली शामिल हैं. बारहों माह पर्यटकों की पसंद बने रहनेवाले राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद नजर आ रही है. वहीं ऊटी, मैसूर, पुडुचेरी, रामेश्वरम, गोवा और पश्चिम भारत के महाबलेश्वर का नाम पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटक स्थलों की सूची में सबसे ऊपर है. एसोचैम की इस रिपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, तिरुवनंतमपुरम और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरोंके 4,500 लोगों से की गयी बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इन लोगों में आये दिन यात्र करनेवाले पर्यटक, प्रोफेशनल्स, यात्र व्यापारी और विदेशी पर्यटकों की बुकिंग करनेवाले एजेंट्स शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार

68 %लोग उत्तर भारत के पर्यटक स्थलों पर नये साल का जश्न मनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि 2014 की शुरुआत में उन्हें उत्तर भारत के कुछ स्थानों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

28 %लोग गोवा, पुडुचेरी, केरल, त्रिरुवनंतमपुरम और रामेश्वरम के तटीय क्षेत्रों की सैर करने की तैयारी में हैं.

10%लोगों की ख्वाहिश ऊटी और महाबलेश्वर जाने की है.

लोगों की इस प्लानिंग का प्रभाव नजर भी आने लगा है. एक ओर जहां होटलों व अन्य आवासों के टैरिफ में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है, वहीं खाद्य व पेय पदार्थो की कीमत में भी पिछले साल की अपेक्षा 30-35 प्रतिशत बढ़त देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें