22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक टॉक कॉल सेंटर के तीन भारतीय कर्मचारी गिरफ्तार

पिछले साल अक्तूबर में टॉकटॉक से जो डेटा चोरी हुई वो ब्रिटेन की सबसे बड़ी साइबर चोरियों में से एक है लंदन की टेलिकॉम कंपनी टॉकटॉक ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में उसके कॉल सेंटर के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टॉक टॉक ने बताया कि अपने […]

Undefined
टॉक टॉक कॉल सेंटर के तीन भारतीय कर्मचारी गिरफ्तार 3

पिछले साल अक्तूबर में टॉकटॉक से जो डेटा चोरी हुई वो ब्रिटेन की सबसे बड़ी साइबर चोरियों में से एक है

लंदन की टेलिकॉम कंपनी टॉकटॉक ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में उसके कॉल सेंटर के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

टॉक टॉक ने बताया कि अपने डेटा सुरक्षा की समीक्षा के बाद ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया था.

लेकिन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है उनका पिछले साल अक्तूबर में कंपनी में साइबर सुरक्षा को तोड़ने से कोई संबंध है.

Undefined
टॉक टॉक कॉल सेंटर के तीन भारतीय कर्मचारी गिरफ्तार 4

इस सुरक्षा को तोड़ कर टॉकटॉक के करीब डेढ़ लाख ग्राहकों के बैंक खाता नंबर जैसे कई ब्यौरे चुरा लिए गए थे.

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो संदिग्ध सीधे तौर पर टॉकटॉक के लिए काम नहीं करते बल्कि कोलकाता में विप्रो के एक स्थानीय कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं.

कंपनी ने कहा, "हम इन मुद्दों को पहचान कर इनसे निपटने के लिए दृढ़संकल्प हैं और हम अपने ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को लगाते रहेंगे."

भारतीय कंपनी विप्रो ने कहा कि डेटा चुराने के मामले में वह ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति का पालन करती है. विप्रो ने कहा, "हम इस मामले में जांचकर्ताओं का पूरा सहयोग करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें