21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमकुम का भाग्य चमका, नागिन फिसली

सुशांत एस मोहन बीबीसी संवाददाता, मुंबई टीवी को भले ही बुद्धू बक्सा कहा जाता हो लेकिन इसी बुद्धू बक्से पर हर हफ़्ते आने वाली टीआरपी से कई बुद्धिमानों की बुद्धि चकरा जाती है. पिछले हफ़्ते नंबर एक रहा धारावाहिक नागिन इस हफ़्ते नंबर दो के पायदान पर खिसक गया है. वहीं कुमकुम भाग्य का भाग्य […]

Undefined
कुमकुम का भाग्य चमका, नागिन फिसली 5

टीवी को भले ही बुद्धू बक्सा कहा जाता हो लेकिन इसी बुद्धू बक्से पर हर हफ़्ते आने वाली टीआरपी से कई बुद्धिमानों की बुद्धि चकरा जाती है.

पिछले हफ़्ते नंबर एक रहा धारावाहिक नागिन इस हफ़्ते नंबर दो के पायदान पर खिसक गया है. वहीं कुमकुम भाग्य का भाग्य उसे इस हफ़्ते पहले पायदान पर ले आया है.

ज़ी और कलर्स के बीच चल रही नंबर एक की चूहा-बिल्ली की दौड़ की शुरुआत पिछले साल उस समय हुई थी, जब कलर्स ने जांचा-परखा आज़माया फ़ॉर्मूला धारावाहिक ‘नागिन’ लांच किया था.

Undefined
कुमकुम का भाग्य चमका, नागिन फिसली 6

नाग नागिन की थीम पर हालांकि एंड टीवी पर भी ‘हमारी अधूरी कहानी’ चल रहा है. लेकिन इस धारावाहिक की टीआरपी कलर्स वाली नागिन को छू भी नहीं पाती है.

इस हफ़्ते तीसरे पायदान पर रहा स्टार प्लस का धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ ने, लेकिन इस धारावाहिक के दर्शक कितने दिन तक इसका साथ निभाएंगे यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बेगूसराय’ जैसे धारावाहिक ख़ासा लोकप्रियता बटोर रहे हैं.

Undefined
कुमकुम का भाग्य चमका, नागिन फिसली 7

हास्य पसंद करने वाले दर्शकों को जानकर खुशी होगी कि धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इस हफ़्ते टॉप 10 में जगह बनाई है. एंड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने दर्शकों की संख्या में लंबी छलांग लगाई है.

इसका एक बड़ा कारण ‘भाबीजी…’ में पुर्नजन्म वाली कहानी भी हो सकती है जो ख़ासा लोकप्रिय है.

वैसे एक ख़ास वर्ग को पसंद आने वाले चैनल एपिक, ज़िंदगी, डिस्कवरी आई डी और टीएलसी को भी दर्शक मिले. लेकिन अपने कंटेंट को लेकर चर्चा बटोरने वाले ये चैनल टीआरपी नहीं बटोर पा रहे हैं.

Undefined
कुमकुम का भाग्य चमका, नागिन फिसली 8

रिएलिटी टीवी शो की दौड़ में पहला स्थान मिला कॉमेडी नाइट्स बचाओ को और इस नई उपलब्धि को एक विवादित विषय माना जा सकता है क्योंकि बिना किसी पूर्व सूचना के कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के आखिरी शो की जगह इस धारावाहिक को दिखाया गया था.

दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे बिग बॉस सीज़न 9 और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ और आने वाले हफ़्ते में आप बिग बॉस को नंबर एक पर देख सकते हैं क्योंकि अगले हफ़्ते बिग बॉस का फ़िनाले है. इस हफ़्ते की टीआरपी की गूंज अगले हफ़्ते सुनाई देगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें