
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
कनाडा पुलिस के मुताबिक़ सस्केटचेवन प्रांत के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं.
पहले आई रिपोर्टों में पांच लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी.
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध को स्कूल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है.
कनाडा पुलिस गोलीबारी की एक दूसरी घटना की भी जांच कर रही है. यह घटना दूरदराज के इलाक़े में हुई है.
स्विटरज़रलैंड के दावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्कूल में गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि सस्केटचेवन प्रांत के ला लोश कम्युनिटी स्कूल में जो कुछ हुआ वह हर माता-पिता के लिए किसी दुस्वप्न की तरह है.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ वहां लोगों के चीखने और आधा दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)