
भारत सरकार शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि पर उनसे जुड़ी लगभग 100 फ़ाइलें सार्वजनिक करेगी. इन फ़ाइलों की डिजिटल प्रतियां जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी.
1897 में 23 जनवरी के ही दिन नेताजी का जन्म हुआ था. भारत की आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिस विमान में सवार बताए जाते थे वो 18 अगस्त 1945 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. तब से ही नेताजी के इर्द-गिर्द सरकारी गोपनीयता का घेरा रहा है.
लंबे समय से नेताजी से जुड़ी फ़ाइलें सार्वजनिक करने की मांग उठाई जाती रही है. पश्चिम बंगाल सरकार उनसे जुड़ी 64 फ़ाइलें सार्वजनिक कर चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वादा किया था कि इस साल 23 जनवरी को भारत सरकार सुभाष चंद्र बोस की फ़ाइलें सार्वजनिक करेगी.
अक्टूबर 2015 में नेताजी के परिवार के 35 सदस्य मोदी से मिले थे. उसी क्रम में शनिवार से केंद्र सरकार नेताजी से जुड़ी फ़ाइलें सार्वजनिक करने जा रही है.
नेताजी की जन्मतिथि के अवसर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पर 293 फ़ीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. यह विश्व का सबसे ऊंचा तिरंगा होगा.
इसके अलावा शनिवार को जिन ख़बरों पर नज़रें रहेंगी उनमें जयपुर में चल रहा साहित्य सम्मेलन और चीन के राष्ट्रपति का ईरान दौरा शामिल है.
शनिवार को जयपुर साहित्य सम्मेलन का तीसरा दिन है. पांच दिन चलने वाले इस सम्मेलन में आज मशहूर फ़िल्म हस्तियां शिरकत करेंगी.

जयपुर सम्मेलन में शनिवार को कांग्रेस के नेता सलमान ख़ुर्शीद की पुस्तक ‘द अदर साइड ऑफ़ माउंटेन’ का विमोचन किया जागा. ये पुस्तक साल 2014 में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव हारने की समीक्षा करने का प्रयास करती है.

मध्य प्रदेश सरकार शनिवार को राज्य में गिद्धों की गिनती के प्रथम चरण की शुरुआत करेगी. इसका उद्देश्य इस लुप्तप्राय पक्षी का संरक्षण करना है. इस गिनती का दूसरा और आख़िरी चरण इस साल मई में होगा.

केरल के मुख्यमंत्री आेमन चांडी शनिवार को कोच्चि में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे.

चीन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति शी जिनपिंग शनिवार को ईरान का दौरा करेंगे. ये ईरान का उनका पहला सरकारी दौरा है. दोनों देशों के बीच सड़क, बंदरगाह और अन्य कई परियोजनाओं पर समझौते होने की संभावना है.

शनिवार को भारत का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस खत्म हो रहा है. बिग बॉस के ख़िताब के लिए अब मंदाना करीम्स, प्रिंस नरूला, रोशेल राव और ऋषभ सिन्हा दावेदार हैं.

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत और मेज़बान के बीच पांचवां और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. अब तक खेले गए चार मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)