Advertisement
अमेरिका में अधिकतर किशोर पढ़ाई के दौरान करते हैं स्मार्टफोन का प्रयोग
स्मार्टफोन आज एक ऐसा उपकरण बन गया है, जिसे खिलौने की तरह इस्तेमाल करनेवाले किशोरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यहां तक कि किशोर कॉलेज में क्लासेस के दौरान पढ़ाई में ध्यान न देकर स्मार्टफोन पर इंटरनेट सर्फ करना, सोशल मीडिया चेक करना और टेक्स्ट भेजना पसंद करने लगे हैं. अमेरिका के नेब्रास्का […]
स्मार्टफोन आज एक ऐसा उपकरण बन गया है, जिसे खिलौने की तरह इस्तेमाल करनेवाले किशोरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यहां तक कि किशोर कॉलेज में क्लासेस के दौरान पढ़ाई में ध्यान न देकर स्मार्टफोन पर इंटरनेट सर्फ करना, सोशल मीडिया चेक करना और टेक्स्ट भेजना पसंद करने लगे हैं. अमेरिका के नेब्रास्का लिंकन विश्वविद्यालय द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण में सामने आया है कि अधिकतर किशोर क्लास के दौरान 11 से अधिक बार अपने फोन या दूसरी डिजिटल डिवाइसेस का प्रयोग करते हैं.
सर्वेक्षण के अनुसार…
20 प्रतिशत छात्र कक्षा के दौरान स्मार्टफोन का प्रयोग टेक्सटिंग, ईमेलिंग, वेब-सर्फिंग, सोशल मीडिया और गेम्स खेलने के लिए करते हैं.
30 प्रतिशत छात्रों का मानना है कि क्लास में डिजिटल डिवाइसेस का प्रयोग करने के बाद भी वे पढ़ाई से विचलित नहीं होते.
13 प्रतिशत छात्रों से स्वीकार किया है कि वे कक्षा में पढ़ाई की ओर ध्यान न केंद्रित कर पाने के चलते डिजिटल डिवाइसेस का प्रयोग करते हैं.
11 प्रतिशत छात्रों का कहना है कि क्लास के दौरान वे कोशिश करने के बाद भी खुद को डिवाइसेस का प्रयोग करने से रोक नहीं पाते.
किशोरों ने यह भी माना है कि ऐसा करने से अकसर वे पढ़ाई के दौरान बतायी जानेवाली मुख्य बातों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि किशोरों के ऐसा करने का कारण कक्षा के दौरान बोरियत होना है, जिसके चलते वे पढ़ाई से विचलित होकर डिजिटल डिवाइसेस की अोर आकर्षित हो जाते हैं. इस स्थिति से उबरने के लिए विशेषज्ञों ने पढ़ाई के तरीकों में कुछ परिवर्तन लाने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement