
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने एक लोकप्रिय निजी टीवी चैनल की बस को निशाना बनाया जिससे टोलो टीवी के सात कर्मचारियों की मौत हो गई.
इस हमले में बस के नज़दीक से गुज़र रहे क़रीब 20 अन्य लोग भी घायल हो गए.

टोलो टीवी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से आज एक आतंकवादी हमले में हमने अपने सात कर्मचारी खो दिए."
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. तालिबान ने सितंबर में कुंदूज़ सिटी में चल रहे संघर्ष की ख़बरों की कवरेज के लिए टोलो को निशाना बनाने की धमकी दी थी.
टोलो टीवी अफ़ग़ानिस्तान का पहला 24 घंटे का समाचार चैनल है और इसकी वेबसाइट भी है. अफ़ग़ानिस्तान में खब़रों के स्रोत के लिए यह मशहूर है.

तालिबान की धमकियों की वजह से टोलो टीवी ने हाल के महीने में सुरक्षा इंतज़ाम सख़्त किए थे.
राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने एक ट्वीट में इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायर चरमपंथियों द्वारा कराया गया बर्बर हमला बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)