
पूर्वोत्तर भारत के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में विकसित किए गए ऑर्किड का नामकरण किया है. इनमें से एक का नाम ‘नमो’ रखा गया है.
मोदी ने ‘सिक्किम ऑरगैनिक प्रोडक्ट फेस्टिवल 2016’ का उद्घाटन किया. मोदी असम और सिक्किम की दो दिनों की यात्रा पर हैं.
सिक्किम सरकार की ओर से आयोजित एक फ्लावर शो में हिस्सा लेते हुए नरेंद्र मोदी ने ऑर्किड की दो किस्मों के नाम रखे.
मोदी ने पहली किस्म के ऑर्किड का नामकरण सरदार पटेल पर ‘सिम्बिडियम सरदार’ और दूसरे का दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर ‘लिकास्ट दीन दयाल’ रखा.

जबकि ऑर्किड की तीसरी किस्म का नाम सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘सिम्बिडियम नमो’ रखा.
मोदी ने ऑरगैनिक फार्मिंग को लेकर सिक्कम के विकास की तारीफ़ करते हुए कहा कि सिक्किम ऐसा राज्य है जो पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

मोदी ने यहां ऑरगैनिक खेती करने वाले स्थानीय किसानों से भी मुलाकात की.
मोदी ने गैंगटोक को भारत सरकार की ओर से किए गए सर्वे में 10वां सबसे स्वच्छ शहर होने की बधाई दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)