पेशावर : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक चौकी के पास आज हुए एक बम विस्फोट में सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि खैबर कबायली इलाके के जमरुद क्षेत्र में लाइन अधिकारी नवाब शाह के वाहन के पास विस्फोट हुआ. विस्फोटक को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था. मरने वालों में पुलिस, आम नागरिक और कम से कम एक बच्चा शामिल है.
खैबर पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगा एक कबायली इलाका है जहां पर सुरक्षा बल पाकिस्तानी तालिबान से लडाई कर रहे हैं. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान लगातार आत्मघाती हमलों और बम विस्फोटों से जूझ रहा है जिन्हें अंजाम दिये जाने का आरोप चरमपंथी आतंकी समूहों पर है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना इस कबायली इलाके घरेलू सशस्त्र समूहों से सालों से लडाई लड़ रहे हैं.