नयी दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चार देशों के बीच एक दूसरे दौर की वार्ता होने से कुछ समय पहले ही इटली के दूतावास पर रॉकेट दागने की खबर आई है. इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बल एलर्ट हो गये हैं और उन्हें दूतावास के आस-पास तैनात कर दिया गया है. हमले में कुछ सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर आ रही है. हालांकि जानकारी के मुताबिक रात के करीब 9 बजे के बाद रॉकेट से धमाका किया गया.
हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है.गौरतलब हो कि पहले फेज की बातचीत के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ चीन शांति बहाली के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुटे हैं. आज दूसरे दौर की बातचीत होने वाली है. अफगानिस्ता यह उम्मीद लगाये बैठा है कि बातचीत सकारात्मक रूख तक जाकर खत्म होगी. तबतक यह हमला किया गया है.