Advertisement
भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए अमेरिका ने किया प्रोत्साहित
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए प्रोत्साहित करते हुए आज कहा कि किसी को इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह हमले करके दोनों पडोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए प्रोत्साहित करते हुए आज कहा कि किसी को इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह हमले करके दोनों पडोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह बडे हमले करके इस प्रकार के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे, ताकि राष्ट्रीय नेताओं के मन में व्यावहारिक प्रभाव छोडने वाले आपसी सहयोग के स्तर को लेकर आशंका और भय पैदा किया जा सके.
किर्बी ने कहा, ‘‘ निस्संदेह हम चाहते हैं कि ऐसा नहीं हो और हम भारत एवं पाकिस्तान के बीच हाल में हुई वार्ता को लेकर प्रोत्साहित हैं और हम चाहते हैं कि ये वार्ता प्रक्रिया जारी रहे।” उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान ‘‘ वार्ता और एक साझे खतरे के खिलाफ सहयोग के तरीकों को खोजना जारी रखें. हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल में हुई वार्ता के लिए भी यही बात कही थी.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement