लाहौर : प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में आते हुए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने आज पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में जैश प्रमुख और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने के मामले में आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार की आलोचना की. यहां जमात मुख्यालय पर जुमे के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत को खुश करने के लिए जैश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तारियां निंदनीय है क्योंकि नवाज सरकार केवल मोदी सरकार को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है. गिरफ्तारियों से केवल भारत सरकार पाकिस्तान पर कश्मीर को लेकर उसके रूख में बदलाव के लिए दबाव डालने के मकसद से प्रोत्साहित होगी.’ सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ दोस्ती के चक्कर में देश का हित भूल रही है.