
तेरह नवंबर को हुए पेरिस हमलों के फ़रार सदिग्ध सालाह अब्देसलाम की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं.
फ्रांसीसी टीवी स्टेशन बीएफ़एम टीवी के अनुसार ये तस्वीरें हमले के एक दिन बाद की सुबह की हैं जो एक फ्रांसीसी पेट्रोल स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे से मिली हैं.
बीएफ़एम टीवी का कहना है कि ये पेट्रोल स्टेशन फ़्रांस बेल्जियन सीमा के पास स्थित है.
पेरिस पर हुए चरमपंथी हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 350 लोग घायल हुए थे.
तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि अब्देसलाम एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी जेब में हाथ डाले टहल रहा है. वह शांत दिखाई दे रहा है.

अब्देसलाम के साथ दिखाई दे रहा दूसरा शख्स सलाह हम्ज़ अताउ है.
सालाह हम्ज़ को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अब्देसलाम फ़रार है.
(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)