
लॉस वेगास में चल रहे कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एक ‘इंटेलीजेंट टॉयलेट’ लोगों का ध्यान खींच रहा है.
जैसे ही कोई व्यक्ति इस टॉयलेट के नज़दीक जाता है, ये अपने आप खुल जाता है और हर बार फ्लश के साथ अपने आप साफ़ हो जाता है.
दावा है कि ये टॉयलेट आपको गर्म पानी से अपने आप साफ़ भी कर देता है.
इसकी क़ीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए है. महंगा होने के बावजूद नियोरेस्ट टॉयलेट के इससे पहले के लगभग चार करोड़ मॉडल बिक चुके हैं.

बाथरूम संबंधित चीज़ें बनाने वाली कंपनी टोटो का कहना है कि ‘इंटेलीजेंट टॉयलेट’ को अभी और विकसित किया जा रहा है.
कंपनी की प्रवक्ता के मुताबिक़ ये टॉयलेट इलेक्ट्रोलाइज़्ड पानी के स्प्रे से ख़ुद को साफ़ करता है जिससे बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं. इतना ही नहीं, इसकी सतह पर भी कुछ नहीं चिपकता.

बीबीसी ने लॉस वेगास के कई होटलों से पूछा कि क्या वो ऐसे उत्पाद में को लेना पसंद करेंगे तो उन्होंने जबाव देने से इंकार कर दिया. हालांकि एक स्मार्ट होम विशेषज्ञ का कहना है कि जो लोग ऐसा टॉयलेट ख़रीदना चाहते है, उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा कि टॉयलेट के बाहर के हिस्से की सफ़ाई उन्हें ख़ुद ही करनी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)