
मशहूर गायक डेविड बोवी ने 69 की उम्र में कैंसर से जूझते हुए अंतिम सांस ली है.
उनके बेटे ने खबर की पुष्टि की है और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका ज़िक्र किया है.
उन्होंने लिखा, "कैंसर से 18 महीने की लंबी जंग के बाद डेविड बोवी ने अपने परिवार के बीच शांतिपूर्वक आख़िरी सांसें लीं."
उन्होंने आगे लिखा, "हम सब उनके जाने से दुखी हैं. मगर इस तकलीफ़ के वक्त आपसे उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की उम्मीद करते हैं."
अभी शुक्रवार को ही डेविड बोवी ने अपनी सबसे नई म्यूजिक एल्बम ब्लैकस्टार को रिलीज किया था.

उनकी सेहत को लेकर कुछ सालों से अटकलें लगाई जा रही थीं.
2006 में न्यूयॉर्क चैरिटी कॉन्सर्ट में उन्होंने अपनी आख़िरी लाइव परफॉरमेंस दी थी.
सात गानों वाले एल्बम ब्लैकस्टार को लोगों ने हाथों-हाथ लिया.
बोवी की सफलता की कहानी 1972 में उनके ‘द राइज़ एंड फॉल ऑफ ज़िग्गी स्टारडस्ट’ और ‘द स्पाइडर फ्रॉम मार्स’ से शुरू हुई थी.
उन्होंने लेट्स डांस, स्पेस ओडिटी, हीरोज़, अंडर प्रेशर, रैबल, लाइफ ऑन मार्स और सफ्राजेट सिटी जैसे कई हिट दिए.
(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)