सोल : हाइड्रोजन बम परीक्षण के विवादित दावे का जश्न मनाने के लिए उत्तर कोरिया के नेता ने आज सैन्य मुख्यालय का ‘विजयी दौरा’ किया. सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, किम जोंग उन ने इस परमाणु परीक्षण को ‘‘कोरियाई प्राय:द्वीप में शांति की विश्वसनीय ढंग से रक्षा के लिए और अमेरिकी नेतृत्व वाले साम्राज्यवादियों द्वारा छेडे जा सकने वाले परमाणु युद्ध के खतरे से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा का कदम बताया है.”
पीपल्स आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्टरी के दौरे के दौरान किम के हवाले से कहा गया, ‘‘किसी संप्रभु देश के लिए यह उपयुक्त समय है और यह एक ऐसा न्यायसंगत कदम है, जिसकी कोई आलोचना नहीं कर सकता.” किम की टिप्पणियों का लहजा अपना महिमामंडन करने वाला और परीक्षण को न्यायसंगत ठहराने वाला था और यह सरकारी मीडिया की ओर से इसे प्रचारित किया जा रहा है. हालांकि बाकी दुनिया में इसके प्रति रोष है.
इसके साथ ही किम उत्तर कोरिया की ओर से लंबे समय से दी जाती रही इस दलील को भी सामने रख रहे हैं कि दक्षिण कोरिया और जापान में हजारों अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी और प्योंगयांग की सरकार को बेदखल कर देने की कोशिश करने वाली ‘‘शत्रुतापूर्ण” अमेरिकी नीति के कारण उत्तर कोरिया के लिए परमाणु हथियार हासिल करना बेहद जरुरी हो गया है.
किम ने देश का नेतृत्व कर चुके अपने परिवार के दो सदस्यों- किम जोंग द्वितीय और किम द्वितीय संग की प्रतिमाओं के सामने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.