22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखे से रुपये लेंगे तो सम्मान खो देंगे

दक्षा वैदकर हाल ही में मैंने एक खबर पढ़ी, जिसमें लिखा था कि बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बीते दिनों डायरेक्टर इम्तिआज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में एक-दूसरे के अपोजिट देखे गये थे. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ट्रेड पंडित बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन और बिजनेस की उम्मीदें लगाये बैठे […]

दक्षा वैदकर

हाल ही में मैंने एक खबर पढ़ी, जिसमें लिखा था कि बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बीते दिनों डायरेक्टर इम्तिआज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में एक-दूसरे के अपोजिट देखे गये थे. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ट्रेड पंडित बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन और बिजनेस की उम्मीदें लगाये बैठे थे, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की. आज की तारीख में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106.18 करोड़ रुपये है.

ऐसे में रणबीर कपूर ने तमाशा के प्रोड्यूसर्स, यूटीवी और साजिद नाडियाडवाला को 10 करोड़ रुपये और दीपिका ने पांच करोड़ रुपये वापस कर दिये हैं, क्योंकि दीपिका और रणबीर की गोल्डेन जोड़ी को देखते हुए यह फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी ऊंचे दाम पर दी गयी थी, लेकिन यह महज एक एवरेज फिल्म बन कर रह गयी. इसीलिए रणबीर और दीपिका ने खुद कुल 15 करोड़ रुपये वापस कर दिये, ताकि डिस्ट्रीब्यूटर्स को ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े. इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप ने भी ‘बांबे वेलवेट’ के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज को प्रोडक्शन कॉस्ट वापस करने का फैसला किया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन तीनों को रुपये वापस करते देख उनकी फिल्म इंडस्ट्री में इमेज कितनी अच्छी बनी होगी. लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देख रहे होंगे.

प्रोड्यूसर व डायरेक्टर अब उन पर ज्यादा भरोसा करेंगे. सभी स्वीकार करेंगे कि ये स्टार्स धोखा नहीं देते. एक तरफ ये स्टार्स हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं, जो झूठ बोल कर लोगों से पैसे लूटते हैं. आपका गैराज में ऐसे मैकेनिकों से भी पाला जरूर पड़ा होगा, जो गाड़ी का पूरा पेट्रोल निकाल लेते हैं और कहते हैं कि गाड़ी के पार्ट्स धोने में यूज किया. ऐसे नौकर देखे होंगे, जिन्हें सामान लेने भेजो, तो वह बचे रुपये रख लेते हैं, यह कह कर कि पूरा पैसा सामान में खर्च हो गया. ऐसे ईमानदार टेलर्स भी देखे होंगे, जो सिलाई के बाद बचे कपड़े से ग्राहक को रुमाल बना कर लौटा देते हैं. खुद बताएं, कौन ज्यादा अच्छा है?

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

– झूठ बोल कर भले ही आप किसी की चीज रख लें और सामनेवाला इल्जाम न लगा पाये, लेकिन वह मन ही मन जानता है कि आप धोखेबाज हो.

– अपना काम ईमानदारी से करें. रुपये बचे हों, पेट्रोल बचा हो या कपड़ा बचा हो, बिना किसी के टोके, उसे लौटायें. सामनेवाले का भरोसा जीतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें