22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के परमाणु प्रसार का रिकार्ड आया सामने

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया द्वारा उसके पहले हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के दावे से एक महीने पहले शीर्ष अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के परमाणु प्रसार के इतिहास और उत्तर कोरिया जैसे देशों के परमाणु हथियार हासिल करने में सहयोग को लेकर चिंता जतायी थी. करीब एक महीने पहले कांग्रेस में एक सुनवाई […]

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया द्वारा उसके पहले हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के दावे से एक महीने पहले शीर्ष अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के परमाणु प्रसार के इतिहास और उत्तर कोरिया जैसे देशों के परमाणु हथियार हासिल करने में सहयोग को लेकर चिंता जतायी थी.

करीब एक महीने पहले कांग्रेस में एक सुनवाई के दौरान यह मुद्दा उठा था जब शीर्ष अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों और विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के पूर्व में लीबिया तथा उत्तर कोरिया जैसे देशों के साथ संवेदनशील परमाणु प्रौद्योगिकी साझा करने की कोशिशों की तरफ इशारा करते हुए उसके साथ एक असैन्य परमाणु समझौते के विचार का विरोध किया था.

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य और आतंकवाद, अप्रसार एवं व्यापार संबंधित सदन की विदेश मामलों की उपसमिति के प्रमुख टेड पो ने आठ दिसंबर, 2015 को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा था, ‘‘समझा जाता है कि ए क्यू खान नेटवर्क ने दुनिया के सबसे अस्थिर देशों को संवेदशील परमाणु तकनीकें बेचीं.” ए क्यू खान पाकिस्तान की परमाणु बम परियोजना से जुडे यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम के जनक हैं.

पो ने कहा था, ‘‘खान नेटवर्क ने उत्तर कोरिया की उसके यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम को कार्यशील बनाने में मदद की। खान ने उसी दौरान लीबिया को भी गोपनीय डिजाइन और परमाणु हथियारों के घटक बचे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें