27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन

भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है. वो 80 साल के थे. वो फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वो 24 दिसंबर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. मुफ़्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक सलाहकार वहीद पर्रा ने बीबीसी से बातचीत में उनके […]

Undefined
मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन 4

भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है. वो 80 साल के थे.

वो फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वो 24 दिसंबर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक सलाहकार वहीद पर्रा ने बीबीसी से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मैं मुफ़्ती जी की पत्नी, उनकी बेटी महबूबा और पूरे परिवार के लिए दुआ करता हूं कि इस मुश्किल वक़्त में उन्हें ये दुख सहने की ताकत मिले. मैं और मेरा परिवार उनके लिए दुआ करता है."

Undefined
मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन 5

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो आम लोगों ख़ासकर ग़रीबों के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते थे.”

उन्होंने लिखा, ”मुफ़्ती मोहमम्द सईद को जम्मू कश्मीर से जुड़े जटिल मुद्दों की गहरी समझ थी.वो घाटी में शांति लाना चाहते थे.”

उन्होंने कहा कि मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन जम्मू कश्मीर के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनके निधन से राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजनीति में भी खालीपन आया है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्विट में कहा, ” मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो एक असाधारण राजनेता थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दफ़्तर ने ट्विट कर कहा, ” मुफ़्ती साहब के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.”

Undefined
मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन 6

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ”मुफ़्ती मोहम्मद सईद के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति.”

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कश्मीर घाटी में उनकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इसके बाद पीडीपी ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई थी. मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने एक मार्च 2015 को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें