23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ेसबुक ने हटाई मत्स्य कन्या की तस्वीर

फ़ेसबुक ने डेनमार्क की सांसद मैट जर्सकॉफ़ की एक पोस्ट को यह कह कर ब्लॉक कर दिया कि व कुछ ज्यादा ही ‘सेक्सुअल’ और ‘न्यूड’ है. दरअसल जर्सकॉफ़ ने अपने पोस्ट में एक बेवसाइट की लिंक भी शेयर की थी. इस बेवसाइट पर एक मरमेड यानी मत्स्य कन्या की तस्वीर है. मत्स्य कन्या का धड़ […]

Undefined
फ़ेसबुक ने हटाई मत्स्य कन्या की तस्वीर 3

फ़ेसबुक ने डेनमार्क की सांसद मैट जर्सकॉफ़ की एक पोस्ट को यह कह कर ब्लॉक कर दिया कि व कुछ ज्यादा ही ‘सेक्सुअल’ और ‘न्यूड’ है.

दरअसल जर्सकॉफ़ ने अपने पोस्ट में एक बेवसाइट की लिंक भी शेयर की थी. इस बेवसाइट पर एक मरमेड यानी मत्स्य कन्या की तस्वीर है. मत्स्य कन्या का धड़ स्त्री का और शेष शरीर मछली का होता है.

फ़ेसबुक का कहना था कि नग्नता से जुड़ा क़ानून कलाकृतियों और शिक्षा के मक़सद से बनाई गई चीजों पर भी समान रूप से लागू होता है.

Undefined
फ़ेसबुक ने हटाई मत्स्य कन्या की तस्वीर 4

डेनमार्क की इस सांसद ने इस पूरी घटना को दूसरों के साथ साझा किया.

हालांकि बाद में फ़ेसबुक ने ब्लॉक हटा लिया और मत्स्य कन्या की उस तस्वीर को जाने दिया, पर तब तक जर्सकॉफ़ ने दूसरी वजहों से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

उन्होंने बाद में अपने पोस्ट में कहा कि यह पूरा मामला निहायत ही ‘हास्यास्पद’ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें