22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी

गुरुवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं राबर्ट वाड्रा के खिलाफ बीकानेर में होने वाली सुनवाई और मुंबई की अदालत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की पेशी. राजस्थान के बीकानेर ज़िले की एक स्थानीय अदालत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ कथित ज़मीन घोटाले से संबंधित एक […]

Undefined
वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी 6

गुरुवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं राबर्ट वाड्रा के खिलाफ बीकानेर में होने वाली सुनवाई और मुंबई की अदालत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की पेशी.

राजस्थान के बीकानेर ज़िले की एक स्थानीय अदालत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ कथित ज़मीन घोटाले से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर सकती है.

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राबर्ट वाड्रा पर कांग्रेस शासन में कथित ज़मीन घोटालों का आरोप लगाती रही है. हरियाणा की भाजपा सरकार ने वाड्रा के ज़मीन सौदों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है.

Undefined
वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी 7

‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन की मुंबई की एक अदालत में गुरुवार को पेशी हो सकती है.

छोटा राजन को पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में वहां की पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. इसके बाद उन्हें भारत लाया गया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके खिलाफ़ दर्ज मामलों की जांच कर रही है.

Undefined
वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी 8

छत्तीसगढ़ में 2014 में हुए एक विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कथित लेन-देन संबंधी ऑडियो टेप की जांच रिपोर्ट गुरुवार को चुनाव आयोग में पेश की जा सकती है.

चुनाव आयोग ने पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे.

यह मामला तब सामने आया था, जब अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और मुख्यमंत्री रमन सिंह के एक रिश्तेदार के बातचीत का कथित ऑडियो टेप प्रकाशित किया था.

Undefined
वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी 9

भारतीय दूरसंचार नियामक, ट्राई नेट न्यूट्रैलिटी से संबंधित मुद्दा अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग मूल्य (डिफरेंशियल डेटा प्राइससिंग) पर सभी पक्षों की आपत्तियां और सुझाव स्वीकार करने का गुरुवार को आख़िरी दिन है.

इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए ट्राई ने पहले अंतिम तारीख 30 दिसंबर तय की थी. जिसे बाद में बढ़ा कर सात जनवरी कर दिया गया था.एक जनवरी 2016 तक ट्राई को इस मामले में 20 लाख से अधिक टिप्पणियां और सुझाव मिल चुके थे.

दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘कॉल ड्राप’ होने पर मुआवज़े से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई सात जनवरी तक के लिए टाल दी थी. इस मामले में आगे सुनवाई गुरुवार को होगी.

माइक्रोसॉफ़्ट गुरुवार को भारत में सरफ़ेस प्रो 4 लांच करेगा. इंटेल कोर एम3, आई5 और आई7 प्रोसेसर पर चलने वाला ये टैबलेट विंडोज़ 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

Undefined
वाड्रा के ख़िलाफ़ सुनवाई और छोटा राजन की पेशी 10

गुरुवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल बिन अहमद-अल-ज़ुबैर पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं. सऊदी अरब में प्रमुख शिया नेता निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा देने और उसके बाद ईरान के साथ बढ़े तनाव के बीच इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें