22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने आउट, अब बजेंगे धड़कते रिंगटोन

अपने वही पुराने रिंगटोन को सुनना भला किसको अच्छा लगता है. ये कारण है कि अब कंपनियों ने अलग-अलग लोगों के लिए अलग रिंगटोन का सुझाव दिया जो लोगों को बहुत पसंद आया. लेकिन आखिर कितने लोगों के रिंगटोन को आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं? नोकिया के फ़ोन अब बाज़ार में नहीं मिलते हैं. लेकिन […]

अपने वही पुराने रिंगटोन को सुनना भला किसको अच्छा लगता है. ये कारण है कि अब कंपनियों ने अलग-अलग लोगों के लिए अलग रिंगटोन का सुझाव दिया जो लोगों को बहुत पसंद आया.

लेकिन आखिर कितने लोगों के रिंगटोन को आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं?

Undefined
पुराने आउट, अब बजेंगे धड़कते रिंगटोन 4

नोकिया के फ़ोन अब बाज़ार में नहीं मिलते हैं. लेकिन उसके रिंगटोन की आवाज़ अब भी लोग पहचानते हैं.

कई युवाओं के स्टाइल के लिए एक ही रिंगटोन अब काफी पुरानी बात हो गई है.

ऐसे लोगों के स्मार्टफोन को सभी से अलग रखने के लिए एक ऐसा ऐप गूगल प्ले स्टोर में है जो हर बार फ़ोन के बजने पर नया रिंगटोन बजा सकता है.

Undefined
पुराने आउट, अब बजेंगे धड़कते रिंगटोन 5

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गानों या म्यूज़िक की एक प्लेलिस्ट तैयार करनी होगी और उसके बाद आपका काम शुरू हो सकता है.

इन सभी गानों या म्यूज़िक को एक ही फोल्डर में कॉपी करके सेव कर लीजिए और इन सभी को MP3 फॉर्मेट में होना ज़रूरी है.

ऐसा करने के बाद आप रेडट्यून नाम के ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद उसे इनस्टॉल कर लीजिए.

Undefined
पुराने आउट, अब बजेंगे धड़कते रिंगटोन 6

रेडट्यून को खोलते ही आपके स्क्रीन पर दो टैब दिखेंगे. बायीं तरफ वाले टैब को चुन लीजिए ताकि आपके म्यूज़िक की फाइल से कोई भी गाना आपका रिंगटोन बन सकता है.

उसके बाद आपको एक फाइल ब्राउज़र मेन्यू दिखाई देगा जिसमें आपको उस फोल्डर को चुनना है जहां आपका सभी म्यूज़िक सेव किया हुआ है.

इस फोल्डर में जाने के बाद, आप ‘सेलेक्ट डायरेक्टरी’ को चुन लीजिए तो आपका सभी म्यूज़िक ऐप के लिए इम्पोर्ट हो जाएगा. बस, इसके बाद हर बार जब आपका फ़ोन बजेगा तो उसका रिंगटोन अलग होगा.

लेकिन इसमें एक परेशानी भी है. हर बार अलग रिंगटोन होने से अगर आपका फ़ोन कहीं रखा हुआ है और बज रहा है तो ये पता चलना मुश्किल होगा कि ये आपका ही फ़ोन बज रहा है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें