उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्व परीक्षण किया है .
उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस खब़र की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षण सुबह 10 बजे किया गया.
इससे पहले, अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक़ उत्तर कोरिया में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता के ‘झटके’ रिकॉर्ड किए गए हैं.
हालांकि दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग के मुताबिक़ इन ‘झटकों’ की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी.
जिस जगह पर ये झटके रिकॉर्ड किए गए हैं, वो उस जगह के पास है जिसका इस्तेमाल पहले परमाणु परीक्षण के लिए किया जाता था.
चीन और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक़, "इस तरह के संकेत हैं कि इसकी वजह प्राकृतिक नहीं है. इसका मतलब ये निकाला जा सकता है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया हो."
दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ उनके देश के मंत्रियों ने एक आपात बैठक बुलाई है.
माना जाता है कि 2006 से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने पुनगेई-री परीक्षण स्थल में 3 बार भूमिगत परमाणु परीक्षण किए.
अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ ये ‘झटके’ पुनगेई-री से 50 किलोमीटर की दूरी पर ज़मीन के 10 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)