
अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मज़ार-ए-शरीफ में सेना और चरमपंथियों के बीच गंभीर संघर्ष जारी है.
ये चरमपंथी भारतीय वाणिज्य दूतावास के भीतर घुसने की नाकाम कोशिश के बाद पास की एक इमारत में छिप गए हैं.
अफगानिस्तान के सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि विशेष बल तैनात किए गए हैं जो उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

नागरिकों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए रात को अभियान रोक दिया गया.
बताया जा रहा है कि इस बीच कम से कम एक नागरिक घायल हुआ है.

अफ़गानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा का कहना है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं.
इससे पहले रविवार देर शाम उत्तरी शहर मज़ार ए शरीफ़ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया और वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)