22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफिस में बना कर रखें खुशनुमा माहौल

दक्षा वैदकर अगर कंपनी में वर्कर खुश रहेंगे, तो वे ज्यादा मेहनत करेंगे और कंपनी से ज्यादा अच्छी तरह से जुड़ पायेंगे. यह भी माना जाता है कि खुशनुमा वर्कप्लेस ज्यादा प्रोडक्टिव साबित होते हैं. इसलिए हमें अपने ऑफिस में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए खास प्रयास करने होंगे. 1) दोस्त बनाएं : वर्कप्लेस पर […]

दक्षा वैदकर

अगर कंपनी में वर्कर खुश रहेंगे, तो वे ज्यादा मेहनत करेंगे और कंपनी से ज्यादा अच्छी तरह से जुड़ पायेंगे. यह भी माना जाता है कि खुशनुमा वर्कप्लेस ज्यादा प्रोडक्टिव साबित होते हैं. इसलिए हमें अपने ऑफिस में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए खास प्रयास करने होंगे.

1) दोस्त बनाएं : वर्कप्लेस पर दोस्त बनाने से आप खुशी-खुशी कड़ी मेहनत कर पाते हैं. जिन वर्कर्स के ऑफिस में अच्छे दोस्त होते हैं, वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. वर्कप्लेस पर अच्छे दोस्त होने से आपका एक सपोर्ट सिस्टम तैयार हो जाता है.

2) मुस्कुराएं और धन्यवाद दें : कभी-कभी वर्कप्लेस पर एक हल्की-सी मुस्कान भी आपको खुशी से भर सकती है. इसके साथ ही आपको वर्कप्लेस पर सबको छोटे-छोटे कामों के लिए धन्यवाद देना चाहिए. इससे आपको खुशी महसूस होगी और आप बेहतर तरीके से काम पूरे कर पायेंगे. अगर आप किसी से थैंक्स बोलते हैं, तो वह जुड़ाव महसूस करता है.

3) लोगों को स्वीकार करें : एक ऑफिस में कई तरह के लोग मौजूद होते हैं. आपको हर व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए. इससे आपका मन शांत रहेगा. याद रहे, आप लोगों की सोच और काम करने के तरीके में बदलाव नहीं ला सकते.

4) खुलापन रखें : आपको अपने वर्कप्लेस पर एक प्रभावी और ओपन कम्यूनिकेशन का माहौल रखना चाहिए. आपके ऑफिस में एक फीडबैक मैकेनिज्म भी होना चाहिए. ज्वॉइनिंग के समय कर्मचारी को सभी अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से बता देना चाहिए. अगर आप टीम लीडर हैं, तो आपको अपने कर्मचारियों से बातों को छुपाना नहीं चाहिए. अगर आप कर्मचारी हैं और कोई गलती हो गयी है, तो बॉस को जरूर बताएं.

5) कुछ अलग भी करें : अगर आप वर्कप्लेस पर लगातार अपनी स्किल्स को बढ़ाते हैं, तो इससे काम की एकरसता खत्म होती है और वर्कप्लेस पर एनर्जी बनी रहती हैं.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

– आपको टीम मेंबर्स की रुचि के अनुरूप उन्हें काम करने की छूट देनी चाहिए. उन्हें करीब से जानना होगा कि वे कौन-सा काम अच्छा करते हैं.

– टीम मेंबर्स से ज्यादा दूरी बना कर न रखें. उनके साथ ऑफिस के अलावा भी समय गुजारें, ताकि आप उन्हें बेहतर तरीके से जान सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें