काबुल : काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सडक पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उडा लिया. अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में हमलों की ताजा लहर के दौरान यह हमला हुआ. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया ‘‘काबुल हवाईअड्डे के समीप हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर लिया। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.” वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में स्थित भारतीय राजनयिक मिशन में आतंकियों की घुसने की कोशिश के घटों बाद भी वहां भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षा बल इलाके की छानबीन में लगे हुए हैं.
भारतीय राजदूत का कहना है कि वाणिज्य दूतावास में सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने बताया कि मजार ए शरीफ में विशेष बल छानबीन अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया भीषण लड़ाई जारी है. सिन्हा ने बताया कि बल्ख प्रांत के गवर्नर अता मोहम्मद नूर खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. सिन्हा ने बताया कि वाणिज्य दूतावास में सभी लोग सुरक्षित हैं. कल रात आतंकियों ने मजार ए शरीफ स्थित भारतीय राजनयिक मिशन में घुसने की कोशिश की और विस्फोट तथा गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं.