19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2016: सीक्वल, बायोपिक और ‘ख़ानों’ की भिड़ंत

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए बॉलीवुड में 2015 कई उतार-चढ़ावों के साथ बीता और अब उसकी निगाहें साल 2016 पर हैं. इस साल नामी सितारों की कई बड़ी फ़िल्मों का दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार रहेगा. साथ ही कुछ बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर टकराएंगी भी. बीबीसी आपके लिए लाया है इस […]

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 15

बॉलीवुड में 2015 कई उतार-चढ़ावों के साथ बीता और अब उसकी निगाहें साल 2016 पर हैं. इस साल नामी सितारों की कई बड़ी फ़िल्मों का दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार रहेगा.

साथ ही कुछ बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर टकराएंगी भी. बीबीसी आपके लिए लाया है इस साल आने वाली कुछ बड़ी फ़िल्मों की सूची.

साल की शुरुआत ‘वज़ीर’ और ‘एयरलिफ़्ट’ जैसी धमाकेदार फ़िल्मों से होगी. ‘वज़ीर’ में अभिनेता फ़रहान अख़्तर और अमिताभ बच्चन एक साथ पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 16

तो वहीं अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म ‘एयरलिफ़्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है जिसके ट्रेलर को दर्शकों की काफ़ी तारीफ़ मिल रही है.

इसके बाद बारी आती है बॉलीवुड की ख़ान तिकड़ी की. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान इस वर्ष अपने चाहने वालों के लिए दो फ़िल्में लेकर आ रहे हैं.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 17

पहली है यशराज बैनर तले बनी ‘फ़ैन’ जो अप्रैल 2016 में रिलीज़ होगी.

उनकी दूसरी फ़िल्म ‘रईस’ है, जो ईद पर रिलीज़ की जाएगी. इस फ़िल्म में पहली बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी शाहरुख के साथ नज़र आएंगे.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 18

वैसे आपको बता दें कि ईद पर शाहरुख़ का मुक़ाबला सलमान ख़ान से हो सकता है. जहां ईद पर शाहरुख़ की ‘रईस’ रिलीज़ हो रही है, वहीं सलमान की ‘सुल्तान’ भी उसी दिन रिलीज़ हो सकती है. खैर, अभी ‘सुल्तान’ की तारीख़ तय नहीं है.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 19

‘सुल्तान’ में सलमान एक पहलवान की भूमिका में नज़र आएंगे, जिसकी कड़ी ट्रेनिंग उन्होंने बड़ी शिद्दत से शुरू कर दी है. इस फ़िल्म का निर्देशन 2014 में आई फ़िल्म ‘गुंडे’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र करेंगे.

वहीं अपने परफेक्शन के लिए जाने जाने वाले आमिर ख़ान की ‘दंगल’ भी इसी साल रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में आमिर पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका में होंगे.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 20

महावीर अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के निर्देशक नितीश तिवारी कर रहे हैं.

आमिर अपनी फ़िल्म को ‘क्रिसमस’ पर रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं.

अलग तरह की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर पूरे पांच साल बाद कोई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. हालांकि, साल 2014 में वो ‘एवरेस्ट’ नाम का सीरियल लेकर आये थे.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 21

खैर, ऋतिक रोशन अभिनीत फ़िल्म ‘मोहनजोदड़ो’ इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी.

वापसी की बात करें, तो निर्देशक करण जौहर तीन साल बाद निर्देशन में उतर रहे हैं. ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के बाद करण ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन कर रहे हैं.

इसमें ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इस फ़िल्म के दिवाली पर रिलीज़ होने की संभावना है.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 22

वैसे तो रणबीर के लिए ये साल कुछ ख़ास नहीं रहा, लेकिन इस साल उनकी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के अलावा कटरीना कैफ़ के साथ वाली फ़िल्म ‘जग्गा जासूस’ भी रिलीज़ होगी.

आपको बता दें कि साल 2016 की दिवाली भी बॉक्स ऑफ़िस के लिए धमाकेदार साबित हो सकती है. एक तरफ़ करण की फ़िल्म है, तो दूसरी ओर अजय देवगन की महत्वाकांक्षी ‘शिवाय’ है.

दिवाली पर रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म में अजय निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तीनों भूमिकाओं में हैं.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 23

साल की शुरुआत ‘एयरलिफ़्ट’ से करने वाले अक्षय की दो और फ़िल्में रिलीज़ होंगी. ‘रुस्तम’ रोमांटिक थ्रिलर है, जिसे नीरज पाण्डेय निर्देशित कर रहे हैं और तीसरी फ़िल्म ‘हाउसफ़ुल 3’ है, जिसमे वह कॉमेडी का जादू जगाने को तैयार हैं.

अपनी पिछली फ़िल्म के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विशाल भारद्वाज की अगली फ़िल्म ‘रंगून’ पर भी दर्शकों की ख़ास नज़र होगी.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 24

इसमें शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ़ अली ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. इस साल शाहिद की एक और फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर भी सिनेप्रेमियों की निगाह होगी.

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में शाहिद और करीना काफ़ी समय बाद एक साथ नज़र आएंगे. ये अलग बात है कि दोनों एक दूसरे के अपोज़िट नहीं हैं.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 25

इन सबके अलावा करीना कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फ़िल्म ‘की एंड का’ का भी दर्शकों को इंतज़ार है.

वर्ष 2009 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पा’ के निर्देशक आर बल्कि के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में जया और अमिताभ बच्चन मेहमान भूमिका में होंगे.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 26

कई सालों बाद सनी देओल एक बार फिर परदे पर नज़र आने वाले हैं. इस बार वह वर्ष 1990 की सुपरहिट फ़िल्म ‘घायल’ की सीक्वेल ‘घायल रिटर्न्स’ का निर्देशन कर रहे हैं.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 27

कुछ बायोपिक पर भी इस साल नज़र होगी. इनमें सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’, इमरान हाशमी की ‘अज़हर’, सुशांत सिंह राजपूत की ‘एम एस धोनी’ और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘सरबजीत’ ख़ास हैं.

Undefined
2016: सीक्वल, बायोपिक और 'ख़ानों' की भिड़ंत 28

और अंत में 2015 की सबसे चर्चित फ़िल्मों में एक ‘बाहुबली’ के दूसरे भाग का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें