
भारत ने दक्षिण एशिया फ़ेडरेशन (सैफ़) फ़ुटबॉल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया है.
रविवार को हुए फाइनल में भारत ने पिछले चैंपियन अफ़ग़ानिस्तान को 2-1 से हरा कर कप जीत लिया.
भारत ने सातवीं बार यह ख़िताबी जीत हासिल की है.
तय समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. लेकिन अतिरिक्त समय में भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने अफ़ग़ानिस्तान की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए खाली पड़े गोल बॉक्स में गेंद सरकाने में कोई ग़लती नहीं की.
उनके इस गोल के साथ ही भारत को 2-1 की बढत मिल गई. इसे भारत ने अंत तक कायम रखा.
इससे पहले खेल के 71वें मिनट में अफ़ग़ानिस्तान के ज़ुबैर अमीरी ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.
लेकिन इससे पहले कि उनकी टीम इस गोल का जश्न मना पाती, अगले ही मिनट में भारत के जे जे लालपेखलुआ ने गोल दाग कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)