सोमवार को तड़के पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.
स्थानीय फोटो पत्रकार दीपक शिजागुरुमयुम ने बीबीसी को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में भूकंप के बाद के हालात की ये तस्वीरें भेजी हैं.
दीपक के मुताबिक़ भूकंप के तेज़ झटकों के बाद जब वो अपने घर से बाहर निकले तो आसपास कई इमारतों को गिरा पाया.
6.7 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं.
इम्फाल में घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया है.
इम्फाल के पुलिस अधीक्षक ने बीबीसी को बताया है कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फोटो पत्रकार दीपक का कहना है कि उन्होंने क़रीब 35 घायलों को अस्पताल में देखा है.

भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए.

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें रवाना कर दी गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)