22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से साल 2015 के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना है. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही महेंद्र सिंह धोनी के अचानक सन्यास लेने के बाद 27 साल के भारतीय बल्लेबाज को टीम का […]

Undefined
विराट कोहली 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' 4

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से साल 2015 के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना है.

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही महेंद्र सिंह धोनी के अचानक सन्यास लेने के बाद 27 साल के भारतीय बल्लेबाज को टीम का कप्तान बनाया गया था.

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने कुछ बेहद अहम उपलब्धियां हासिल कीं.

कोहली के नेतृत्व में भारत श्रीलंका की जमीन पर 22 साल के लंबे अरसे के बाद सीरिज जीतने में कामयाब हुआ. इसके अलावा भारत ने विश्व की नंबर वन क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका को सीरिज में नौ साल में पहली बार विदेशी जमीं पर हराया.

दाहिने हाथ के बल्लेबाज विराट ने इस साल अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाया. उन्होंने 15 टेस्ट पारियों में 42.67 की औसत से 640 रन बनाए.

Undefined
विराट कोहली 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' 5

इसके अलावा उन्होंने इस साल 20 एकदिवसीय मैंचों में 36.65 की औसत से 623 रन बनाए हैं.

बीसीसीआई ने 2015 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में मिताली राज को चुना है.

मिताली राज ने इस साल एकदिवसीय मैचों में 5000 रन पूरे किए. ये उपलब्धि हासिल करने वाली वे पहली भारतीय और ओवरऑल दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए एमए चिदंबरम ट्रॉफी दी जाएगी.

Undefined
विराट कोहली 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' 6

पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को इस साल तीन अहम कामयाबियों को हासिल करने के लिए साल का सर्वोत्तम संघ चुना गया है. संघ ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें