फोटो एडिट करके खुद को अलग लुक देना. फोटो में ढेर सारी क्रिएटिविटी करना और मस्ती भरी फोटो एडिट करके दोस्तों के बीच फेमस होना हर कोई चाहता है. फोटो एडिटिंग के लिए फोटोशॉप एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन इस एप्लीकेशन से फ्रेंडली नहीं होने की वजह से अब तक इसे प्रोफेशनल्स ही ज्यादा यूज करते रहे हैं, लेकिन अब फोटोशॉप का यूज करने के लिए क्लास जॉइन करना जरूरी नहीं है.
इसके लिए अब स्मार्टफोन एप्प उपलब्ध है, जो आपका काम आसानी से कर देगा. फोटोशॉप ट्यूटोरियल वीडियो एप्प में स्टेप-बाय-स्टेप फोटोशॉप ट्यूटोरियल मिलते हैं. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. फोटोशॉप से जुड़ी लगभग हर ट्रिक का वीडियो इस एप्प में मिल जायेगा. इस एप्प में फेस स्वेपिंग, कलरिंग, बैकग्राउंड इरेजर जैसे इफेक्ट्स के काफी अच्छे ट्यूटोरियल वीडियो उपलब्ध हैं. नये टूल्स आते ही ये वीडियोज अपने आप अपडेट होते रहते हैं. इस एप्प को रन करने के लिए एंड्रायड 2.1 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है.
फोटो एडीटर्स एप्प से बनाएं यादों का कोलाज
यदि आप अपने यादगार फोटो का कोलाज बनाना चाहते हैं या फिर उन्हें दूसरे स्टाइल में डेकोरेट करना चाहते हैं, तो मार्केट में कुछ ऐसी फोटो एडिटर एप्प हैं, जिनके इस्तेमाल से फोटो को एडिट कर डिजाइन किया जा सकता है. इसमें पिकमनी एप्प से फोटो को एडिट करने के कई टूल दिये होते हैं. इनमें बिना पैसा खर्च किये ब्लैक एंड व्हाइट, कॉन्ट्रास्ट डिफरेंट कलर्स में फोटो को शेड दिये जा सकते हैं. इस टूल से कई फोटो का कोलाज भी बनाया जा सकता है. पिक्सलर एप्प फोटोशॉप का बेस्ट फ्री ऑप्शन है.
इसमें भी बहुत से फीचर्स और एडिटिंग ऑप्शंस हैं. इरफान व्यू एप्प से इमेज की एडिटिंग कुछ ही मिनटों में हो जाती है. यह पेंटिंग और कलर का कॉम्बिनेशन टूल है. ये सभी फ्री फोटो एडिटर एप्प हैं. जिन्हें प्ले स्टोर से पूरी तरह से फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यह बेहद रोचक और रोमांचक होगा, जब आप अपने मोबाइल से लिये फोटो को अपनी मनचाही आकृति में ढाल सकेंगे.