21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडियो टेप बदनाम करने की कोशिश: अजीत

सुशीला सिंह बीबीसी संवाददाता छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कथित ‘लेनदेन’ के आरोपों को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बेबुनियाद बताया है. अग्रेज़ी अख़बार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बुधवार को एक कथित ऑडियो टेप के हवाले से ख़बर प्रकाशित की थी. इसमें छत्तीसगढ़ में पिछले साल अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में […]

Undefined
ऑडियो टेप बदनाम करने की कोशिश: अजीत 4

छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कथित ‘लेनदेन’ के आरोपों को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बेबुनियाद बताया है.

अग्रेज़ी अख़बार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बुधवार को एक कथित ऑडियो टेप के हवाले से ख़बर प्रकाशित की थी. इसमें छत्तीसगढ़ में पिछले साल अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह के एक रिश्तेदार, अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी के बीच कथित ‘लेनदेन’ की बातचीत थी.

पिछले साल 13 सितंबर को इस सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

अजीत जोगी कहते हैं, "सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. मैंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ पर मानहानि का मामला दायर कर दिया है. अख़बार के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला, साइबर क्राइम का मामला भी दर्ज किया गया है. मैंने दो करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है."

Undefined
ऑडियो टेप बदनाम करने की कोशिश: अजीत 5

कांग्रेस की ओर से इस मामले में जारी कारण बताओ नोटिस पर जोगी ने कहा, "मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. मेरे बेटे अमित जोगी को नोटिस दिया गया है."

जब उनसे पूछा गया कि बेटे को मिले नोटिस की जानकारी उन्हें कैसे नहीं है, तो उनका कहना था, "मैं अभी कहीं और हूँ और अमित कहीं और. मेरी अभी उससे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है."

जोगी कहते हैं,"जिसने नोटिस जारी किया है या तो उससे पूछिए या जिसे मिला है उसके सामने सवाल उठाइए. मैं इसका जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूँ."

इस ऑडियो टेप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "एक साल बाद एक ऐसे ऑडियो टेप को बेवजह सामने लाया गया है. इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है."

Undefined
ऑडियो टेप बदनाम करने की कोशिश: अजीत 6

उन्होंने कहा, "हिन्दुजा केस में सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि ऑडियो टेप की कोई प्रामाणिकता नहीं है. ऐसे में जो भी मीडिया संस्थान इन ख़बरों को प्रकाशित करेगा, मैं उसके ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दायर करूंगा."

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के सवाल पर जोगी ने कहा, "मैं फ़िलहाल एक आदिवासी इलाक़े में अपने क्षेत्र में हूँ. जब वक्त मिलेगा तब उनसे भी बात कर लूंगा. उतावला होकर उनसे बात करने नहीं जाऊंगा."

अजीत जोगी का कहना था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है, यह उन्होंने नहीं बताया.

उन्होंने कहा, "मामला अब अदालत में है और अब अदालत ही पता लगाएगी कि इसमें कौन लोग शामिल हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें