22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसीए: सुब्रमण्यम ने लगाई डोभाल से गुहार

डीडीसीए के कथित घोटाले की जांच कर रहे पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से जांच करने के लिए काबिल अधिकारियों के नाम सुझाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित घोटाले के आरोप लगाते हुए इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण […]

Undefined
डीडीसीए: सुब्रमण्यम ने लगाई डोभाल से गुहार 3

डीडीसीए के कथित घोटाले की जांच कर रहे पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से जांच करने के लिए काबिल अधिकारियों के नाम सुझाने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित घोटाले के आरोप लगाते हुए इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लिया था.

जेटली एक दशक से अधिक समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे और 2013 में इस पद से हटे थे. वो इन सभी आरोपों को ख़ारिज करते हैं.

दिल्ली सरकार ने सुब्रमण्यम को उस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो डीडीसीए के मामले की जांच कर रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सुब्रमण्यम के हवाले से कहा, "मैंने एनएसए को इसलिए चिट्ठी लिखी क्योंकि अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अलावा बहुत काबिल पुलिस अधिकारी रहे हैं. वह इस स्थिति में हैं कि विभिन्न संस्थाओं में काबिल अधिकारियों की पहचान कर सकें और स्वतंत्र पुलिस अधिकारियों के नाम भेज सकें जो सतर्कतापूर्वक जांच कर सकते हों."

Undefined
डीडीसीए: सुब्रमण्यम ने लगाई डोभाल से गुहार 4

सुब्रमण्यम ने सोमवार को आयोग की कार्यवाही के सीधे प्रसारण पर ज़ोर दिया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

उन्होंने आयोग के अध्यक्ष का पद आधिकारिक रूप से ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा था कि आयोग का गठन संविधान के प्रावधानों के अनुरूप हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें