वाशिंगटन : भारतीय अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति की कांग्रेस में पहुंचने की दावेदारी मजबूत होती प्रतीत हो रही है क्योंकि इलिनोइस के इस नेता को प्रभावशाली नैंसी पेलोसी समेत शीर्ष अमेरिकी सांसदों का समर्थन प्राप्त है. अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डोमेक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी ने कहा, ‘राजा कांग्रेस में अथक काम करने के मूल्य और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में अपने गहरे अनुभव को लेकर आएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं राजा कृष्णमूर्ति का मजबूती से स्वागत करती हूं क्योंकि वह एक सच्चे प्रगतिवादी और शिकागो के पश्चिमोत्तर उपनगरों में कामकाजी परिवारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं.’
कृष्णमूर्ति कांग्रेस की आठवीं डिस्ट्रक्टि इलिनोइस से हाउस ऑफ रिप्रेंटेटिव्स में प्रवेश के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्हें नैंसी और जान शाकोवस्की समेत कांग्रेस के 16 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. राष्ट्रपति ओबामा के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार डेविड एक्सेरोल्ड ने भी राजा का समर्थन किया है. उनकी मुहिम को कुल मिलाकर 100 से अधिक स्थानीय एवं राष्ट्रीय नेताओं और संगठनों ने समर्थन दिया है. उन्हें आम चुनाव से पहले 15 मार्च को प्राइमरी स्पर्धा की बाधा पार करनी है.
कृष्णमूर्ति बराक ओबामा की 2004 की अमेरिकी सीनेट मुहिम में एक वरिष्ठ सलाहकार और नीति निदेशक रह चुके हैं और उन्होंने 2008 में ओबामा की राष्ट्रपति पद की मुहिम में भी एक सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. 19 जुलाई 1973 को नयी दिल्ली में जन्मे कृष्णमूर्ति के माता पिता उस समय न्यूयार्क के बुफालो आ गये थे जब वह तीन महीने के थे.