बीजिंग : चीन के पूर्वी शानडोंग प्रांत में एक जिप्सम खान के धंस जाने से 25 खनिक उसके नीचे दब गए. कुछ ही दिन पहले चीन के एक दक्षिणी शहर में भूस्खलन से चार लोगों की जान चली गयी थी जबकि 75 अन्य लापता हो गए थे. पिंग्यूई काउंटी के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बाओटाई टाउनशिप में जिप्सम की खदान जब धंसी तब वहां 29 लोग काम कर रहे थे.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार बचावकर्मी छह लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं जिनकी उपस्थिति का पता लगा लिया गया है. बाकी 19 लापता हैं. प्रवक्ता के अनुसार चार अन्य भूतल से हटाए गए. बीस दिसंबर को चीन के विनिर्माण केंद्र शेनजेन के एक औद्योगिक एस्टेट में भारी भूस्खलन होने से चार लोगों की जान चली गयी जबकि 75 अन्य अबतक लापता हैं.