Advertisement
Merry christmas : पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है क्रिसमस
रांची : 24 दिसंबर की सर्द रात में रांची के गिरजाघरों में हजारों मसीही विश्वासी जुटे और श्रद्धाभाव व आनंद से प्रभु यीशु के जन्म का सुसमाचार सुना़ चरनी में जन्मा यीशु राजा…गीत के साथ बालक यीशु का उमंग के साथ स्वागत किया गया. परमेश्वर को उनके इस अनुपम उपहार के लिए धन्यवाद दिया और […]
रांची : 24 दिसंबर की सर्द रात में रांची के गिरजाघरों में हजारों मसीही विश्वासी जुटे और श्रद्धाभाव व आनंद से प्रभु यीशु के जन्म का सुसमाचार सुना़ चरनी में जन्मा यीशु राजा…गीत के साथ बालक यीशु का उमंग के साथ स्वागत किया गया.
परमेश्वर को उनके इस अनुपम उपहार के लिए धन्यवाद दिया और भलाई की राह पर चलने का संकल्प लिया़ चर्च सर्विस के बाद नये कपड़ों में सजे- संवरे बच्चे व युवाओं ने पटाखे फोड़ कर व फुलझड़ियां जलाकर खुशी का इजहार किया़ एक- दूसरे के साथ फाेटो खिंचावाये़ वहीं, बड़ों ने भी एक-दूसरों को बधाई दी.
अंधकारमय प्रदेश में ज्योति का उदय
रांची : संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस रात्रि मिस्सा में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि अंधकार में भटकने वाले लोगों ने एक महती ज्योति देखी है. अंधकारमय प्रदेश में रहनेवालों पर ज्योति का उदय हुआ है़ यह इसलिए हुआ कि हमारे लिए एक बालक उत्पन्न हुआ है, हमको एक पुत्र मिला है़
उसके कंधों पर राज्याधिकार रखा गया है और उसका नाम होगा- अपूर्व परामर्शदाता, शक्तिशाली ईश्वर, शाश्वत पिता, शांति का राजा़ नबी इसायस ने सारी मानव जाति के लिए यह घोषणा की है़ हम आनंदित हैं, हम खुश हैं, क्योंकि हम पर प्रभु ईश्वर का रहस्य प्रकट किया गया है़ प्रभु ईश्वर अपने इकलौते पुत्र द्वारा हमारी दुनिया में एक नया दर्शन लाते है़ं प्यार और सम्मान न केवल धनी व शक्तिशालियों के लिए है, बल्कि उनसे भी अधिक गरीबों और उपेक्षितों के लिए है़
हम मसीही विश्वासी बुलाये गये हैं, कि हम इस दर्शन को साकार करें, प्रेममय शक्ति के द्वारा, जिसे बालक यीशु हमें देते है़ं संत पौलुस बताते हैं कि प्रभु यीशु के प्रथम आगमन द्वारा ईश्वर की कृपा हम पर प्रकट की गयी है़ यह सभी मनुष्यों की मुक्ति के लिए प्रकट हो गयी है़ यह हमें शिक्षा देती है कि हम अधार्मिकता तथा विषय वासना त्याग कर इस पृथ्वी पर संयम, न्याय व भक्ति का जीवन बिताये़
गड़ेरियों के आंनद में सहभागी हैं
कार्डिनल ने कहा कि आज रात हम गड़ेरियों के आंनद में सहभागी है़ं हम भी स्वर्गदूत का संदेश पाकर महागिरजाघर में आये हैं, ताकि एक साथ बालक यीशु के दुनिया में आगमन का समारोह मना सके़ स्वर्गदूतों ने ईश्वर की महिमा में सुंदर गीत गाये़ं हम भी एक स्वर में उसकी महिमा गायें क्योंकि उसने प्रभु यीशु को हमें दिया़ हम भी उसे दूसरों को दे़ इससे बड़ा वरदान और नहीं हो सकता है़
रंगबिरंगी रोशनियों से जगमगाये गिरजाघर, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
क्रिसमस को लेकर संत मरिया महागिरजाघर, संत पाॅल कैथेड्रल, क्राइस्ट चर्च सहित राजधानी के तमाम गिरजाघर रंगबिरंगी रोशनियों से जगमगाते दिखे़ कई गिरजाघरों में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के लिए टेंट व अतिरिक्त कुर्सियां लगायी गयी़ चर्च की ओर जानेवाला हर रास्ता गुलजार नजर आया़ उधर, शाम छह बजे से सांता क्लॉज व उनके मित्र जीप पर मेन रोड व आसपास के अन्य इलाकों की सैर करते नजर आये़ इस टीम में उपवन लकड़ा व अन्य शामिल थे़
यीशु को हृदय की चरनी में दें जगह
रांची : सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल में बिशप बीबी बास्के ने कहा कि यीशु हममें से प्रत्येक के पास आना चाहते है़ पर क्या हम उन्हें अपने हृदय की चरनी में जगह देने के लिए तैयार हैं?
यदि हमारा जीवन छलकपट रहित है, हम दूसरों के दुख- तकलीफों के प्रति संवेदनशील हैं और हमारे अंदर आनंद की स्वाभाविक अनुभूति है, तो वे हमारे हृदय रूपी चरनी में आयेंगे़ बिशप अर्द्धरात्रि की प्रभुभोज आराधना में संदेश दे रहे थे़
कैथेड्रल में शाम पांच बजे से कैरोल सर्विस हुई़ उधर, नामकुम, सामलौंग व सिमेट्री चैपल में शाम पांच बजे पुण्यरात की आराधना शुरू हुई़ इनकी अगुवाई रेव्ह आर हंस, रेव्ह जे बारला व रेव्ह ए मुंडू ने की.
मुख्यमंत्री ने दी क्रिसमस की बधाई
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यवािसयों को िक्रसमस की बधाई दी. उन्होंने िक्रसमस के शुभ अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के बताये रास्ते पर चलकर राज्य और राष्ट्र के िवकास में अपनी भूिमका िनभाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement