स्कूल बस, शॉपिंग मॉल और पार्क आमतौर पर सुरक्षित जगहें मानी जाती हैं लेकिन दिल्ली में लगी एक फ़ोटो प्रदर्शनी का विषय है- भारत की वो जगहें जहां बलात्कार हुए हैं.
रेप इन इंडिया प्रोजेक्ट एक क्राउडसोर्स प्लेटफ़ॉर्म है. इसमें उन स्थानों और ठिकानों को तस्वीरों में दर्ज किया जाता है जहां यौन हिंसा हुई है.
फ़ोटोग्राफ़र और प्रोजेक्ट रेप इन इंडिया की सह-संस्थापक पोलोमी बासु कहती हैं, "भारत में बलात्कार की स्थिति बहुत ख़ौफ़नाक़ है. इस प्रोजेक्ट के ज़रिए हम बलात्कार और यौन हिंसा के विषय पर चर्चा शुरू करना चाहते हैं."
वह कहती हैं, "जिन जगह बहुत से बलात्कार हुए हैं उनका बहुत आम जगह होना सिहरा देने वाला है. शायद हम उन जगहों पर उतने सुरक्षित नहीं, जितना सोचते हैं."
प्रदर्शनी का आयोजन प्रूफ़: मीडिया फ़ॉर सोशल जस्टिस ने किया है. यह प्रदर्शनी दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में बुधवार तक चलेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)