स्टार प्लस पर प्रसारित अपने डेली सोप से टेलीविजन की दुनिया बदल देने वाली एकता कपूर फिर से स्टार के साथ जुड़ने वाली हैं. जल्द ही एकता कपूर अपने नये शो के साथ लौट रही हैं.
धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ दो पड़ोसियों के बीच की कहानी है. अय्यर परिवार और भल्ला परिवार, दिल्ली में एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और दोनों में हमेशा किसी-न-किसी बात को लेकर अनबन होती रहती है. अय्यर परिवार की बेटी इषिता अय्यर और भल्ला परिवार का बिजनेसमैन बेटा रमन भल्ला एक दूसरे को एक असामान्य बंधन में बंधे पाते हैं.
इस रिश्ते का कोई नाम नहीं है. इस शो में लीड किरदार निभा रहे हैं करण पटेल और दुल्हन फेम द्वियांका त्रिपाठी. शो का प्रसारण तीन दिसंबर से हर सोमवार से शुक्रवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर किया जायेगा. एकता कपूर के कई डेली शोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर-घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’ व ‘कहीं किसी रोज’ आदि स्टार प्लस पर ही खूब चर्चित हुए थे.