जकार्ता : इंडोनेशिया के सुलावेसी तट से दूर एक नौका अशांत सागर में दुर्घटना का शिकार हो गई. नौका में 100 से अधिक लोगों के सवार होने की संभावना है. परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जे ए बराता ने बताया कि शनिवार सुबह जब यात्री नौका दक्षिणपूर्व सुलावेसी के कोलका से रवाना हुई तो उसपर 19 बच्चों और 10 कर्मियों समेत 118 लोग सवार थे.
बराता ने बताया दोपहर में पोत ने एक संकेत भेजा जिसमें नौका के समुद्र में चार से पांच मीटर की लहरों के चलते दुर्घटना का शिकार होने की बात कही गई थी. एक स्थानीय खोज एवं बचाव अधिकारी ने एएफपी को बताया कि उंची लहरों और तेज हवाओं के चलते नौका से संपर्क टूट गया था.