27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को आवास और आपको रोजगार दे

छात्रावास, दूसरे शहरों से या दूर-दराज के क्षेत्रों से आये छात्रों को सिर्फ सुरक्षित आवास ही नहीं देता, बल्कि खाने-पीने व रहन-सहन से जुड़ी कई छोटी-बड़ी समस्याओं से भी दूर रखता है, ताकि छात्र अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा सकें. यदि आपको लगता है कि आप छात्रों को बेहतर आवास दे सकते हैं, तो […]

छात्रावास, दूसरे शहरों से या दूर-दराज के क्षेत्रों से आये छात्रों को सिर्फ सुरक्षित आवास ही नहीं देता, बल्कि खाने-पीने व रहन-सहन से जुड़ी कई छोटी-बड़ी समस्याओं से भी दूर रखता है, ताकि छात्र अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा सकें. यदि आपको लगता है कि आप छात्रों को बेहतर आवास दे सकते हैं, तो छात्रावास को अपने रोजगार का हिस्सा बना सकते हैं..

बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रों का एक शहर से दूसरे शहर जाना अब बेहद आम हो चुका है. आज लाखों छात्र अपने सुनहरे भविष्य के सपनेको पूरा करने के लिए घर से दूर हॉस्टल में रहते हैं. मगर कई बार हॉस्टल की छोटी-छोटी समस्याएं इन छात्रों की पढ़ायी में बाधाएं उत्पन्न करने लगती हैं. इसी के चलते एक अच्छा हॉस्टल ढूंढ़ना भी छात्रों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. यदि आपके पास एक बड़ा घर है और आपको लगता है कि छात्रों की इन समस्याओं को दूर करने में आप उनकी मदद कर सकते हैं, तो छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करा कर आप दूर देस से आये छात्रों को बेहतर आवास देने के साथ बेहतरीन रोजगार भी पा सकते हैं.

ऐसे करें छात्रावास की शुरुआत
छात्रावास खोलने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप लड़कियों का हॉस्टल खोलना चाहते हैं या लड़कों का. इसके बाद यह देखना होगा कि आपके पास कितने कमरे हैं और हर कमरे में एक, दो या तीन, कितने छात्र रह सकते हैं. छात्रों की सुरक्षा और खान-पान की व्यवस्था पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा व इसके लिए अच्छे इंतजाम करने होंगे. छात्रावास में उपलब्ध की जानेवाली सुविधाओं के अनुसार आपको यह तय करना होगा कि आप प्रत्येक छात्र से कितना किराया लेंगे. हो सकता है कि शुरुआत में आपको छात्रों व छात्रावास की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने में थोड़ी समस्या हो, लेकिन वक्त के साथ आप हॉस्टल की जिम्मेदारी को संभालने में पूरी तरह निपुण हो जायेंगे. यदि आप कानूनी तौर पर अपने हॉस्टल का पूरा टैक्स भरते हैं, तो हॉस्टल खोलने के लिए आपको किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती.

रखने होंगे कर्मचारी
हॉस्टल की सभी जिम्मेदारियों को संभालना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं. इसके लिए आपको एक सिक्योरिटी गार्ड, एक रिसेप्शनिस्ट, एक बावर्ची, एक सफाई कर्मचारी, एक चपरासी, एक सभी चीजों की देखरेख और लोगों की समस्याओं को सुलझानेवाला केयर टेकर आदि रखना होगा. आपको एक बात खासतौर से ध्यान में रखनी होगी कि हॉस्टल में किसी भी कर्मचारी को रखने से पहले उसका पूरा वैरिफिकेशन करना न भूलें.

मार्केटिंग करना है जरूरी
जाहिर है कि आपके छात्रावास में छात्र तभी आयेंगे, जब उन्हें आपके छात्रावास और वहां की सुविधाओं की जानकारी होगी. इसके लिए आप अपने छात्रावास के आस-पास के स्कूलों और विद्यालयों के बाहर अपने पंफ्लेट बंटवा सकते हैं या स्कूल, कॉलेज और युनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों में विज्ञापन छपवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें