कोलकाता : मदर टेरेसा को संत घोषित किये जाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए वेटिकन ने उनके दूसरे चमत्कार को मान्यता दे दी है. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कहा, ‘हमें अब वेटिकन से आधिकारिक पुष्टि मिल चुकी है कि मदर को संत की उपाधि दी जायेगी.’
सुनीता ने कहा, ‘पहला (चमत्कार) कई साल पहले कोलकाता में हुआ था. अब का मामला ब्राजील का है, जहां उनकी (टेरेसा की) पूर्व की प्रार्थनाओं के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति चमत्कारिक ढंग से ठीक हो
गया है.’
उन्होंने कहा कि किसी संत के निधन के बाद भी ऐसे चमत्कार होते रहते हैं. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पानेवाली मदर टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी. उन्होंने कोलकाता में गरीबों, रोगियों तथा अनाथों की सेवा में 45 साल गुजारे. 87 साल की उम्र में उनका कोलकाता में निधन हुआ था.