21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनियाभर में ऐसे बुलाते हैं समलैंगिकों को

अविनाश चाक बीबीसी न्यूज़ अंग्रेज़ी में पुरुषों के लिए he और महिलाओं के लिए she इस्तेमाल होता है पर कुछ लोगों की पहचान इनमें शामिल नहीं होती या दोनों से जुड़ी होती है. इसीलिए कई अमरीकी विश्वविद्यालय लोगों को अपना लिंग चुनने को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कांसिन-मिलवॉकी में प्रथम […]

अंग्रेज़ी में पुरुषों के लिए he और महिलाओं के लिए she इस्तेमाल होता है पर कुछ लोगों की पहचान इनमें शामिल नहीं होती या दोनों से जुड़ी होती है.

इसीलिए कई अमरीकी विश्वविद्यालय लोगों को अपना लिंग चुनने को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कांसिन-मिलवॉकी में प्रथम वर्ष के स्टूडेंट किट विल्सन ख़ुद को किट कहलाना पंसद करते हैं, इसीलिए जब उनकी बात आती है तो सहपाठी she या he की बजाय उन्हें they कहना ज़्यादा ठीक समझते हैं.

बचपन से ही विल्सन ने ख़ुद को पूरा मर्द या पूरी औरत नहीं माना. 16 साल की उम्र तक वे ख़ुद को टॉम ब्वॉय समझते थे पर बाद में उन्होंने ख़ुद को ‘जेंडरक्वीयर’ के रूप में पहचानना शुरू किया.

विल्सन के मुताबिक़, ”एक ही समय कभी मैं ख़ुद को जनाना और कभी मर्दाना महसूस करता हूँ और कभी मैं इन दोनों परिभाषाओं को ख़ारिज करता हूं.”

Undefined
दुनियाभर में ऐसे बुलाते हैं समलैंगिकों को 5

इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वो उन्हें किट कहकर पुकारें या जब भी उनकी बात हो तो they कहें.

ट्रांसजेंडर शब्दावली

ट्रांसजेंडरः ऐसा इंसान जिसका लिंग, बचपन से निश्चित लिंग से अलग है.

सिसजेंडरः जिसका लिंग बचपन से निश्चित लिंग से मिलता है, यानी जो ट्रांसजेंडर नहीं है.

नॉन-बाइनरीः वह व्यक्ति जो पुरुष या महिला नहीं है.

जेंडरक्वीयरः नॉन-बाइनरी जैसा ही है क्योंकि कुछ लोग क्वीयर कहलाना पसंद नहीं करते, जबकि कुछ पसंद करते हैं.

जेंडरफ़्लूइडः यह उन लोगों पर लागू होता है, जिनका लिंग समय के साथ बदल जाता है.

ट्रांस सेक्सुअलः जो लोग सर्जरी या हार्मोन्स के ज़रिए अपना लिंग बदलवाते हैं, उनके लिए यह शब्द इस्तेमाल होता है.

ही या शीः किसी व्यक्ति को उसके पंसद के आधार पर he या she कहा जा सकता है. यानी अगर किसी का नाम स्टीव है, तो उसे he और अगर नाम राचेल है तो she कहा जाएगा.

ट्रांसजेंडर मैन/ट्रांसजेंडर वीमेनः जन्म से महिला की पहचान और बाद में पुरुषों की तरह रहने या जन्म से पुरुष की पहचान और बाद में महिला की तरह होने वाले लोगों के लिए यह शब्द इस्तेमाल होते हैं.

क्रॉस ड्रेसरः अपने लिंग से विपरीत लिंग के वस्त्र पहनने वाले लोगों को कहते हैं. इसे लैंगिक अभिव्यक्ति के रूप में देखते हैं लेकिन मनोरंजन माध्यम के लिए विपरीत लिंगी वस्त्र पहनना अलग है, ऐसे लोगों को ड्रैग क्वीन कहते हैं.

अमरीकी कॉलेजों में ऐसे सर्वनामों का चलन बढ़ रहा है.

उदाहरण के लिए वॉशिंगटन डीसी में एक अमरीकी यूनिवर्सिटी में एक महीने पहले हुए परिचय सत्र में अपने लिंग समेत परिचय बताने को कहा गया.

विश्वविद्याल के सेंटर फ़ॉर डायवर्सिटी एंड इनक्ल्यूज़न की सारा बेंडोरेटिस के अनुसार, ”इस तरह हम एक दूसरे के बारे में अटकलें लगाने के बजाय अच्छी तरह जान पाते हैं.”

कुछ विश्वविद्यालय इससे आगे जाकर अपने पसंदीदा सर्वनाम रजिस्टर कराने की इजाज़त देते हैं.

अभियान में अग्रणी रहे यूनिवर्सिटी ऑफ़ वर्मोंट में स्टूडेंट खुद के लिए he, She, they, ze या केवल अपना नाम चुन सकते हैं.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कीथ विलियम्स का कहना है, ”यह छात्रों में अपनी पहचान को लेकर आत्मविश्वास को बढ़ाता है.”

Undefined
दुनियाभर में ऐसे बुलाते हैं समलैंगिकों को 6

विलियम के अनुसार मौजूदा 13 हज़ार विद्यार्थियों में 3200 ने केवल अपना पसंदीदा नाम लिखा और इनमें आधे ने अपने लिए निश्चित सर्वनाम चुना, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे सभी ट्रांसजेंडर हैं.

मौजूदा शैक्षिक सत्र में वर्मोंट का अनुसरण करने वाली हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की फ़ैकल्टी कला एवं विज्ञान विभाग में दाख़िल होने वाले क़रीब 10,000 विद्यार्थियों में आधे ने अपना निश्चित सर्वनाम चुना.

रजिस्ट्रार माइक बर्क के मुताबिक़, पांच हज़ार में से क़रीब 50 विद्यार्थियों ने she या he से अलग पहचान चुनी.

अमरीका के अन्य विश्वविद्यालयों में कम प्रचलित non-binary पहचान चुनने का भी चलन बढ़ा है.

विश्वविद्यालय परिसरों में ऐसे ढेरों पोस्टर-नारे मिल जाएंगे, जिनमें लिखा है- ‘सर्वनाम मायने रखता है’ या ‘मेरे सर्वनाम के बारे में मुझसे पूछें.’

यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कांसिन-मिलवॉकी एलजीबीटी रिसोर्स सेंटर ने 2011 में एक कार्ड बनाया था, जिसे पूरे अमरीका के विश्वविद्यालयों में वितरित किया गया.

Undefined
दुनियाभर में ऐसे बुलाते हैं समलैंगिकों को 7

इसमें आठ सर्वनाम दिए गए थे. "he/she," "him/her," "his/her," "his/hers," and "himself/herself" की जगह इस प्रकार नाम दिए गए थे-

"ey," "em," "eir," "eirs," and "eirself", या "zie," "zim," "zir," "zirs," and "zirself"

इस कार्ड के दूसरी तरफ़ अपरिचित से इन सर्वनामों के आगे निशान के लिए जगह थी, जिसे टिक करके लोग अपनी पहचान चुनने का अभ्यास कर सकते थे.

विकीपीडिया में लिंग निरपेक्ष सर्वनामों वाले पेज में अंग्रेज़ी के 14 गैर पारंपरिक सर्वनाम हैं, जबकि ze के तीन विकल्प हैं.

Undefined
दुनियाभर में ऐसे बुलाते हैं समलैंगिकों को 8

जबकि अन्य ऑनलाइन स्रोतों में सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं.

इनमें कुछ परिभाषाएं जर्मन से प्रेरित तो कुछ काल्पनिक हैं. कुछ वनस्पति या जंतु जगत से तो कुछ मिथकीय चीज़ों से जुड़ी हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनॉय में लिंग्विस्टिक्स के डेनिस बैरन ने लिंग निरपेक्ष ऐसे सैकड़ों सर्वनाम संकलित किए हैं, इनमें 19वीं सदी से "ip," "nis," और "hiser" जैसे सर्वनाम शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें