
चार एशियाई देशों के बीच रविवार को गैस पाइपलाइन शुरू करने का पहला क़दम उठा लिया गया है. इस पाइपलाइन के अंतर्गत तुर्कमेनिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को जोड़ा जाएगा.
चारों देशों के नेताओं ने दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान के मेरी शहर में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां इस पर फैसला लिया गया.
तुर्कमेनिस्तान के अनुसार 2018 के अंत तक यह पाइपलाइन 33 अरब क्यूबिक मीटर की गैस सप्लाई करेगी. एक अनुमान के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर 10 अरब डॉलर का ख़र्च आएगा.
उम्मीद जताई जा रही है कि तुर्कमेनिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (टीएपीआई) लिंक की मदद से दक्षिण एशिया में गैस की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गूरबानगूली बैरदिमुहामेदोव, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और भारतीय उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने इस बैठक में शिरकत की.
इस मौके पर बैरदिमुहामेदोव ने कहा, "आज हम एक ऐतिहासिक घटना के प्रतिभागी और गवाह बने हैं. आज का दिन एक बहुत बड़े स्तर पर शुरू किए गए ‘टीएपीआई पाइपलाइन’ प्रोजेक्ट की शुरुआत है."
उन्होंने आगे कहा, "एशियाई क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट एक मज़बूत आर्थिक और सामाजिक स्थिरता का कारण बनेगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)